Read more!

यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों के बीच हुई घमासान लड़ाई, पायल ने की ऐसी हरकत गुस्से में मारने दौड़ीं कृतिका

YouTuber Armaan Malik: अरमान मलिक रोजाना नए-नए वीडियो अपने इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं. यूट्यूबर के व्लॉग में अक्सर पायल और कृतिका के बीच की लड़ाई देखने को मिलती है. ऐसे में एक बार फिर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों कृतिका और पायल में लड़ाई हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
YouTuber Armaan Malik: अरमान मलिक की पत्नी कृतिका और पायल के बीच हुई लड़ाई
नई दिल्ली:

यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. अरमान मलिक रोजाना नए-नए वीडियो अपने इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हैं. यूट्यूबर के व्लॉग में अक्सर पायल और कृतिका के बीच की लड़ाई देखने को मिलती है. ऐसे में एक बार फिर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों कृतिका और पायल में लड़ाई हो गई. दरअसल, ये एक थ्रोबैक वीडियो है, जिसे कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कृतिका के इस वीडियो पर लोगों के ढेरों कमेंट्स भी आए हैं. 

कृतिका मलिक ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि कृतिका शीशे में देखकर लिपस्टिक लगा रही है, तभी वहां पायल पहुंच जाती है और कृतिका को धक्का मार देती है. धक्का लगने से कृतिका की लिपस्टिक फैल जाती है और वह पायल पर गुस्सा करने लगती है. कृतिका को गुस्सा देख पायल वहां से भाग जाती है और कृतिका भी उसके पीछे हो लेती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भागते हुए पायल बालकनी में जाती है और वहां से गायब हो जाती है. जब कृतिका वहां पहुंचती है तो उसे पायल नजर नहीं आती.

Advertisement

कृतिका और पायल का यह वीडियो मां बनने से पहले का है. दोनों को ही इस वीडियो में फिट देखा जा सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में कृतिका और पायल अपनी प्रेगनेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं. कुछ समय पहले ही दोनों मां बनी हैं. वहीं हाल ही में पायल ने अपने नए व्लॉग में बच्चों के राशी वाले नाम का खुलासा कर दिया है. अरमान मलिका का पूरा परिवार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. दो बीवियां होने की वजह से कई बार अरमान और उनकी पत्नियों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Kejriwal को हराने वाले Pravesh Verma के CM बनने की संभावनाओं पर क्या बोलीं पत्नी Swati Verma Singh?