Anupamaa: क्या डिंपी और टीटू की शादी करवा देगा शाह परिवार ? एक्टर ने दी बड़ी हिंट

Anupamaa में आगे क्या होने वाला है इस बारे में जब टीटू का रोल निभा रहे कुंवर अमर से बात की गई तो उन्होंने कुछ ऐसी हिंट दी जिससे फैन्स में खुशी की लहर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डिंपी और टीटू की लवस्टोरी की होगी शादी ?
नई दिल्ली:

गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली स्टारर यह शो अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. दर्शक हालिया ट्रैक को पसंद कर रहे हैं जहां पूरा शाह परिवार अनु की जिंदगी में वापस आ गया है. फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या अनुज और श्रुति की शादी हो जाएगी जिससे मान की प्रेम कहानी पर फिलहाल ब्रेक लग सकता है. इसके अलावा एक और प्रेम कहानी जिसमें फैन्स की गहरी दिलचस्पी है. यह है डिंपी और टीटू की लव स्टोरी. जैसे ही आने वाले एपिसोड में डिंपी और टीटू अमेरिका में एक-दूसरे के साथ फिर से मिलेंगे. कुछ नया होने वाला है. बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कुंवर अमर ने आने वाले एपिसोड में डिंपी और टीटू के मैरिज ट्रैक की उम्मीद के बारे में बात की.

क्या डिंपी और टीटू की शादी हो जाएगी? कुंवर अमर ने अपकमिंग ट्रैक के बारे में हिंट दी

यह पूछे जाने पर कि डिंपी और टीटू की शादी का इंतजार कर रहे एक्साइटेड फैन्स से वह क्या कहना चाहेंगे कुंवर अमर ने कहा, "ईमानदारी से मैं फैन्स को बस इतना कहना चाहूंगा कि आप जो भी चाहते हैं चाहे शादी हो, किसी भी तरह की प्रेम कहानी जिसे आप शुरू करना चाहते हैं या खत्म करना चाहते हैं असल में यह सब आपके हाथ में है. जितना ज्यादा आप कैरेक्टर्स को प्यार देते हैं जितना आप सोशल मीडिया और टीआरपी के जरिए से निर्माताओं को हिंट या कहानी के लिए प्यार व्यक्त करते हैं यह निश्चित रूप से मेकर्स के फैसलों पर असर डालता है. जब मेकर्स देखते हैं कि फैन्स खास तौर से किसी ट्रैक या कपल पर ज्यादा प्यार बरसा रहे हैं तो वे उन चीजों पर ज्यादा ध्यान लगाना शुरू कर देते हैं क्योंकि आखिरकार एक टेलीविजन शो इसी तरह काम करता है.

एक्टर ने आगे कहा, "मैं अपने फैन्स से बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर आप असल में टीटू और डिंपी (निशि सक्सेना) को एक साथ देखना चाहते हैं या आप उनकी प्रेम कहानी को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं या कुछ और तो अपना प्रदर्शन जारी रखें. प्यार करिए, अपनी तारीफ दिखाते रहो और आपको रिजल्ट मिलेगा. डिंपी और टीटू के सभी फैन्स के लिए मुझे उम्मीद है कि जिस तरह की खुशहाल लव स्टोरी आप तलाश रहे हैं वह आपके लिए जरूर होगी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer