अनुपमा की जिंदगी में आ रहा है नया प्यार, क्या अनुज को भुलाकर जिंदगी में आगे बढ़ेगी अनु ?

अनुपमा में नए नए ट्विस्ट तो आते ही रहते हैं. अमेरिका में जैसे ही अनुपमा की एंट्री हुई थी समझ आ गया था कि यहां भी कुछ नया शुरू होगा और अब ऐसा कुछ होता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुज अनुपमा अब क्या करने वाले हैं ?
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' अपने दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न के चलते सबका ध्यान खींच रहा है. हम सभी जानते हैं कि अनुपमा और अनुज अलग हो गए हैं लेकिन अमेरिका में उनका फिर से आमना-सामना होता है. अनुज छोटी अनु उर्फ आध्या के साथ रहता है जो अनुपमा से नफरत करती है. अनुज की श्रुति से सगाई हो चुकी है लेकिन केवल इसलिए क्योंकि आध्या ऐसा चाहती थी. अनुपमा अमेरिका में यशदीप के रेस्त्रां में काम करती है.

यशदीप अनुपमा को पसंद करने लगता है. हाल ही में हमने देखा कि वनराज और बा भी अमेरिका में हैं लेकिन आध्या और श्रुति को मुंबई जाना पड़ा. श्रुति अनुज-अनुपमा के बारे में जानती है और उदास है क्योंकि वह अनुज से प्यार करती थी. उसने एक विमान दुर्घटना में अपने माता-पिता को भी खो दिया और उसे अनुज की जरूरत है

अनुज अमेरिका में फंस गया है क्योंकि अनुपमा को एक महंगा हार चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि यह तोषू ही था जिसने ऐसा किया और हार अनुपमा के बैग में रख दिया. यशदीप ने हर संभव कोशिश की और अनुपमा को जमानत दिला दी जबकि अनुज सबूत ढूंढता रहा.

Advertisement

अनुज और अनुपमा तोषू को गिरफ्तार कराने की प्लानिंग करते हैं

अनुज को पता चल गया कि यह तोषू ने ही किया है. उसने अनुपमा को यह भी बताया कि इस चोरी के पीछे तोषू का हाथ है जिससे उसका दिल टूट गया. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अनुपमा तोषू को माफ नहीं करने का फैसला करेगी. वह अनुज के साथ भी यही प्लानिंग बनाएगी. दूसरी तरफ उसे पता चलेगा कि यशदीप के पास पैसे नहीं थे लेकिन वह किसी तरह उसे जमानत दिलाने में कामयाब रहा और ऐसा लगता है कि उसने कर्ज लिया या बीजी के गहने बेच दिए. यशदीप अपनी टीम और बीजी के साथ अनुपमा का बर्थडे प्लान करता नजर आएगा.

Advertisement

हालांकि जब वह अनुज और अनुपमा को एक साथ देखेगा तो उसे जलन महसूस होगी. अनुपमा तोषू को सलाखों के पीछे डालने का फैसला करेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुज और अनुपमा सफल होंगे और क्या यशदीप की जलन बढ़ेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया