अनुपमा की जिंदगी में 5 साल बाद लौटेगा यशदीप, क्या अब अनुज को छोड़ नया रिश्ता बनाएगी अनु ?

वकार शेख ने अनुपमा में अपना रोल खत्म होने के बारे में बात की उन्होंने टेली एक्सप्रेस से अनुपमा में अपने रोल के खत्म होने के बारे में बात की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा में लौटेगा यशदीप
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा चर्चा में है. जब हर कोई शो में अनु, अनुज के फिर से साथ आने का इंतजार कर रहा था तब हमने देखा कि लीप आ गया और वे हमेशा के लिए अलग हो गए. यह फैन्स के लिए बहुत बड़ा झटका था और लोग निराश थे. लीप के बाद हमने देखा कि अनु एक वृद्धाश्रम चला रही है जबकि अनुज उदास है. वह अकेले एक मंदिर में पूजा करता है और उसने अनु या किसी और से कोई संपर्क नहीं रखा है. हर कोई फिर से मिलना चाहता था और हमने उनके परिवार और दोस्तों को भी यही चाहते हुए देखा. लीप के बाद कई चीजें बदल गई हैं. यशदीप का रोल निभाने वाले वकार शेख ने शो छोड़ दिया है. वकार शेख ने अनुपमा में अपना रोल खत्म होने के बारे में बात की उन्होंने टेली एक्सप्रेस से अनुपमा में अपने रोल के खत्म होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, यशदीप की कहानी को ओपन एंडेड छोड़ दिया गया है और ऐसा कहा जाता है कि टीवी में वे मरे हुए लोगों को भी वापस ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर राजन शाही चाहेंगे तो वह शो में वापसी करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि मेकर्स ने उनसे किए अपने वादे पर खरा उतरा और उनके किरदार को सात महीने के लिए बढ़ा दिया गया. उन्होंने बताया कि अमेरिका ट्रैक और उनके किरदार को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और उन्हें खुशी है कि वह इस किरदार को सक्सेसफुली निभाने में सफल रहे.

उन्होंने यह भी बताया कि फैन्स को यशदीप और अनुपमा से उम्मीदें थीं लेकिन उनके किरदार में कभी भी अनु के साथ रोमांटिक एंगल नहीं था. उन्होंने बताया कि उन्हें यह किरदार देने के लिए वह राजन शाही के आभारी हैं. उन्होंने कहा कि यशदीप को ट्रोल किया गया क्योंकि वह अनु-अनुज के बीच आ रहा था लेकिन लोगों ने यह भी समझा कि यशदीप एक ईमानदार दोस्त है और उसने अनु के लिए अपनी फीलिंग्स को एक्सेप्ट किया.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10