अनुपमा मेकर्स ने रातोंरात दिखाया अलीशा परवीन को शो से बाहर का रास्ता, तोड़ा 3 साल का कॉन्ट्रेक्ट, एक्ट्रेस बोली- बहुत गलत बात है...

अनुपमा सीरियल से रातोंरात बाहर होने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन ने अचानक लिए मेकर्स के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है और खुलासा किया कि मेकर्स ने 3 साल का कॉन्ट्रेक्ट तोड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anupamaa actress Alisha Parveen: अनुपमा मेकर्स ने अलीशा परवीन के साथ तोड़ा 3 साल का कॉन्ट्रेक्ट
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इसका कारण सीरियल की टीआरपी या कहानी नहीं बल्कि राही के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस अलीशा परवीन का शो से रातोंरात निकाला जाना है. इसी को लेकर एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें अचानक बाहर निकाल दिया गया. वहीं उन्होंने रुपाली गांगुली के साथ सेट पर अपने रिश्ते पर भी बात की. इतना ही नहीं अलीशा ने यह भी खुलासा किया कि निर्माताओं ने उनका तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट तोड़ दिया और बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें हटाने के निर्माताओं के फैसले को अस्वीकार कर दिया.

टाइम्स नाओ से बात करते हुए अलीशा परवीन ने कहा, उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया था, जिसमें कहा गया कि वे तीन साल तक शो नहीं छोड़ सकतीं. हालांकि, निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अगर मेकर्स ने उनसे वादा लिया था, तो टीम को भी वादा पूरा करना चाहिए था कि वे उन्हें शो से नहीं निकालेंगे. उन्होंने आगे कहा, "रातों रात किसी को भी शो से निकाल देना बहुत गलत बात है. आप मानसिक रूप से उसके सपनों के साथ खेल रहे हैं."

Advertisement

अलीशा ने अपने स्ट्रगल पर बात करते हुए कहा कि अनुपमा के निर्माताओं को उन्हें श्योरिटी देनी चाहिए थी. मैंने इस पायदान तक पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की, लेकिन बाहर निकलना कुछ सेकंड का मामला था.इसके अलावा एक्ट्रेस अलीशा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने शिवम खजुरिया के साथ अनुपमा के कुछ क्लिप शेयर किए. इसके साथ कैप्शन में लिखा, "मैंने सीरियल नहीं छोड़ा, मुझे रिप्लेस किया गया. यह मेरे लिए बहुत मुश्किल था! जब आप अपने किरदार को इतनी ताकत, शक्ति, प्यार, खुशी, सब कुछ देते हैं, तो आपको बिना बताए रातों-रात रिप्लेस कर दिया जाता है. यह दिल टूटने जैसा है! लेकिन मैं सिर्फ आप सभी की वजह से, आपके सपोर्ट, आपके प्यार की वजह से मुस्कुरा रही हूं! हमेशा आपकी राही! प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया."

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अलीशा परवीन को एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने रिप्लेस किया है और वह अब रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा सीरियल में राही का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Mega PTM: दिल्ली में हुई मेगा PTM, CM Atishi ने कुछ यूं बढ़ाया बच्चों को हौसला