तोषू-पाखी के फैसले के बाद अब एक्स हस्बेंड वनराज के साथ मिलकर अनुपमा दिलाएगी समर को इंसाफ, फैंस कहेंगे-किस्मत में धोखे...

Anupamaa Written Update In Hindi: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में तोषू और पाखी का पति अधिक गवाही देने से इंकार कर देंगे, जिसे सुनकर अनुपमा और वनराज को धक्का लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Anupamaa Written Update In Hindi अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आएगा ट्विस्ट
नई दिल्ली:

Anupamaa Written Update In Hindi: अनुपमा सीरियल में समर की मौत के बाद गमगीन माहौल देखने को मिल रहा है. लेकिन अब अनुपमा का रौद्र रुप दर्शक देखने वाले हैं क्योंकि अब बेटे समर को इंसाफ दिलाने के लिए अब एड़ी चोटी का जोर लगाती दिखेगी. वहीं एक्स हस्बैंड वनराज शाह और पति अनुज कपाड़िया, अनुपमा का साथ देते हुए नजर आएंगे. हालांकि सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो को देख फैंस को अनुपमा को मिले हर बार धोखे की याद आ गई है, जो कि इस बार उसके बच्चों पाखी और तोषू ने दिया है. 

हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में पाखी, अनुपमा से कहती है कि अधिक चश्मदीद गवाह के तौर पर पुलिस को बयान नहीं देगा. इसे सुनकर वनराज कहता है कि उसने और तोशू ने साबित कर दिया है कि चाहे वे परिवार के कितने भी करीब क्यों न हों, जब उनके प्रियजन की मृत्यु हो जाती है तो उन्हें अपनी जान का डर होता है. लेकिन पाखी कहती है कि वह प्रैक्टिकल सोच रही है. इस पर अनुपमा उससे कहती है कि वह उसकी कायरता को प्रैक्टिकल न कहे और वनराज से कहती है कि अब केवल वे दोनों ही अपने समर के लिए लड़ेंगे. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस जरुर कहेंगे कि किस्मत में धोखे अनुपमा की लाइफ में जरुर लिखे हैं. 

Advertisement

इतना ही नहीं मालती देवी से अनुपमा भी अपने दिल की बात करती हैं अनुज को कसूरवार ना मानने की बात कहती है. वहीं अनुज भी समर के कातिलों को सजा दिलाने के लिए अनुपमा के साथ हर कदम पर साथ खड़े रहने की बात करता हुआ नजर आता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: दिल्ली के सरोजनी नगर से Public Opinion, क्या हैं यहां की जनता के चुनावी मुद्दे?
Topics mentioned in this article