अनुपमा पर जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाएगा बेटा समर, छोटी बहू डिंपल भी उगलेगी जहर, ट्विस्ट देख फैंस कहेंगे- कलयुग आ गया...

अनुपमा सीरियल में गुरुमां की नई चाल समर और डिंपी को उनकी मां अनुपमा के खिलाफ कर देगी, जिसे देखकर फैंस का गुस्सा बढ़ने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा का बेटा समर और बहू डिंपी जाएगी उसके खिलाफ
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल में गुरुमां मालती देवी के कारण शाह और कपाड़िया फैमिली में काफी उथल पुथल देखने को मिलने वाली है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा को हर फैसले में सपोर्ट करने वाला छोटी बेटा समर उसके खिलाफ होता हुआ नजर आने वाला है. इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी का सपोर्ट करते हुए मां अनुपमा को जिंदगी बर्बाद करने का कसूरवार भी ठहराता हुआ नजर आने वाला है. इस ट्विस्ट को देखकर फैंस कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि कलयुग आ गया है. 

लेटेस्ट ट्रैक में अनुपमा और वनराज द्वारा मिली वॉर्निंग के कारण गुरुमां मालती देवी का गुस्सा बढ़ जाता है और वह समर और डिंपी से कार और कॉट्रेक्ट टर्मिनेट करने के पेपर भिजवाती है. इसके कारण दोनों का गुस्सा बढ़ जाता है. वहीं परितोष और वनराज उन्हें समझाते हैं कि यह सब मालती देवी की चाल है. लेकिन डिंपी नहीं सुनती और गुस्से में अनुपमा को शाह हाउस बुलाती है. 

इतना ही नहीं डिंपल की बदत्तमीजी देख किंजल और तोषू अनुपमा के सपोर्ट में खड़े होंगे. लेकिन डिंपी नहीं सुनती. जबकि वनराज उसे बिहेवियर ठीक करने के लिए कहता है. लेकिन समर उसका सपोर्ट करता है. वहीं डिंपी के बढ़ती बद्तमीजी देख अनुपमा का पारा बढेगा और बहू को चांटा जड़ देगी. जबकि घर का बंटवारा करने को कहेगी. 

जेलर देखें और अपना फीडबैक दें...": पत्रकारों से रजनीकांत

Featured Video Of The Day
Parliament Session: घायल सांसद से मिलने के बाद क्या बोले BJP नेता जगदंबिका पाल