Anupama Spoiler: आध्या की मौत की खबर से अनुपमा के पैरों तले खिसकी जमीन, अनुज के लिए वनराज करेगा ये फैसला 

Anupama Update In Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में छोटी अनु यानी आध्या की मौत की खबर अनुज, अनुपमा को देगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anupama Update: अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट
नई दिल्ली:

Anupama Update In Hindi: अनुपमा सीरियल में क्या होने वाला है? अनुपमा में अपकमिंग ट्विस्ट क्या होगा? अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में क्या होगा? इसे जानने का फैंस को इंतजार रहता है. इसी बीच अपडेट सामने आया है कि अनुज और अनुपमा का आमना सामना होगा. लेकिन वनराज का भी रिएक्शन देखने को मिलेगा. दरअसल, अपडेट सामने आया है कि अनुपमा को अनुज आध्या की मौत की खबर देगा, जिसके चलते उसके पैरों चलते जमीन खिसक जाएगी. 

अपकमिंग एपिसोड में अनुज उठता है, जिसके बाद अनुपमा छोटी अनु यानी आध्या के बारे में पूछती है और अनुज कहता है कि वह बहुत दूर चली गई है, भगवान के पास. इस बात को सुनकर अनुपमा को धक्का लगता है और वह चिल्ला पड़ेगी. वहीं अनुज कहता है अंकुश भाई ने बताया. अनुपमा आगे कहती है मेरा दिल जानता है कि वह ठीक है, भले ही भगवान कहें कि वह ठीक नहीं है तो मैं विश्वास नहीं करूंगी. जबकि अनुज उसे वापस जाने के लिए कहता है.

Advertisement

इसके अलावा एक और अपडेट सामने आया है कि अनुज को देखने के बाद एक बार फिर वनराज का गुस्सा देखने को मिलेगा, जो अनुपमा से लड़ता हुआ नजर आएगा. इतना ही नहीं वह उसे मेंटल अस्पताल छोड़ने की बात कहता हुआ नजर आएगा. लेकिन अनुपमा इस फैसले के खिलाफ जाएगी और उसे अपने साथ रखेगी. वहीं आने वाले एपिसोड में आध्या भी एंट्री लेगी, जो सीरियल की कहानी बदल कर रख देगी. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: अमेरिकी टैरिफ से भारत को मिलेगी राहत! क्या-क्या डर पैदा हो रहे? | America
Topics mentioned in this article