Read more!

Anupama Update: राही-प्रेम की जिंदगी में आएगा तूफान, कोठारी परिवार तोड़ देगा सभी नाते, जब सामने आएगा अनुपमा का ये चौंकाने वाला सच  

लेटेस्ट एपिसोड में कोठारी और शाह परिवार के बीच जश्न होता देखा जाएगा. लेकिन इस जश्न के माहौल में अनुपमा का एक ऐसा राज भी खुलेगा, जो इस सेलिब्रेशन में खलल डाल सकता है. क्या यह राज राही और प्रेम की शादी तुड़वा देगा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोठारी परिवार के सामने खुलेगा अनुपमा का राज
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे का पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' में एक बार फिर हाई ड्रामा देखने को मिलने वाला है. प्रेम और राही के प्यार के आगे दोनों फैमिली के बीच रिश्ता जुड़ता दिख रहा है. प्रेम का कोठारी परिवार अपने स्टेट्स को देखते हुए राही और उसकी फैमिली को अपनाने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अब प्रेम को वापस पाने के लिए कोठारी परिवार ने अपना स्टेटस दाव पर लगाने का फैसला कर लिया है. राही की मां अनुपमा ने प्रेम को अपना दामाद मानने का मन बना लिया है और रिश्ता पक्का कर लिया है. अब अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में कोठारी और शाह परिवार के बीच जश्न होता देखा जाएगा. लेकिन इस जश्न के माहौल में अनुपमा का एक ऐसा राज भी खुलेगा, जो इस सेलिब्रेशन में खलल डाल सकता है. क्या यह राज राही और प्रेम की शादी तुड़वा देगा? आइए जानते हैं.

प्रेम और राही में बढ़ेगा प्यार

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि अनुपमा, राही को कोठारी हाउस में लाल चुन्नी पहनाते हुए भावुक होती दिखेंगी. वहीं, कोठारी हाउस में लड़की और लड़के दोनों पक्ष राही और प्रेम को छेड़ते दिखेंगे. वहीं बात-बात पर टोकने वाली मोटी बा भी इस जश्न में शामिल हो जाएंगी. इसके बाद डांस पार्टी का माहौल होगा, जिसमें सभी प्रेम के चेहरे का मास्क लगाकर राही को छेड़ते हुए नजर आएंगे. इस बीच अनुपमा का फोन गिर जाएगा और उसकी स्क्रीन क्रैक हो जाएगी.

राही का राज अलग कर देगा दोनों परिवार

शो में आगे देखेंगे कि ख्याती अनुपमा से राही की कुंडली मांगेंगी और मोटी बा भी कुंडली मिलाने के लिए कहती दिखेंगी. इस बीच राही और प्रेम भी वहां पहुंचेंगे और दोनों ही ख्याती के आने की वजह पूछेंगे, लेकिन अनुपमा कुछ भी नहीं बताएंगी और फिर प्रेम वहां से बिना बोले चल जाएगा. ख्याती मोटी बा को बताएगी कि अनुपमा के पास राही की कुंडली नहीं है, जिसके बाद मोटी बा निराश हो जाएगी. वहीं, शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा के घर से प्रेम को कॉल जाएगा, जिसके बाद प्रेम के पिता पराग कोठारी आगबबूला होते दिखेंगे. वहीं, लेटेस्ट शो में पता चलेगा कि राही तो अनुपमा की सगी बेटी ही नहीं है और इसके बाद मोटी बा इस रिश्ते पर ग्रहण लगाने का काम करेंगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: Omar Abdullah ने किया पोस्ट, लिखा- और लड़ो आपस में..