1000 एपिसोड पूरे होते ही अनुपमा में ट्विस्ट, डिंपी को पड़ा सासूमां का चांटा तो शाह हाउस में बंटवारा, फैंस बोले- भाई साहब क्या...

टीवी सीरियल अनुपमा के 1000 एपिसोड पूरे होते ही मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शाह हाउस का बंटवारा करने की बात अनुपमा कहती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अनुपमा के 1000 एपिसोड होते ही मेकर्स ने शेयर किया धमाकेदार प्रोमो
नई दिल्ली:

अनुपमा सीरियल में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. हालांकि कई लोग सीरियल कहानी पर मेकर्स पर गुस्सा भी करते हैं. इसी बीच 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं, जिसके चलते मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में शांत अनुपमा का गुस्सा बहू डिंपी पर बरसते हुए दिख रहा है. जबकि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है. इसकी झलक भी प्रोमो में दिखने को मिल गई है. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए प्रोमो में डिंपी शाह परिवार को डबल स्टेंडर्ड बताती है. जबकि बा औ बापूजी पर भी इल्जाम लगाने लगती है. इसे सुनकर अनुपमा का खून खौल जाता है और वह छोटी बहू डिंपी के थप्पड़ जड़ देती है. इसके बाद बेटे समर और बहू को घर से निकलने के लिए कहती है. लेकिन डिंपी शाह हाउस में ही रहने को कहती है. इसी के चलते अनुपमा शाह हाउस का किचन और बंटवारा करने की बात कहती है. 

Advertisement

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो गुरुमां को डिंपी अनुपमा को बचाने के लिए माया की जान जाने की बात बताती है, जिसका फायदा उठाते हुए मालती देवी छोटी अनु के पास जाती है. लेकिन अनुपमा उसे रोक देती हैं और गुरुमां को वॉर्निंग देती दिखती हैं. 

Advertisement

पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
क्या चौथी स्टेज पर ठीक हो सकता है कैंसर? Dr Vivek Mangla से जानें How to Avoid Colon Cancer
Topics mentioned in this article