Anupama Promo: सपना छोड़ अनुज के पास लौटी अनुपमा, गुरुमां ने मारा तमाचा, बर्बाद करने की दी धमकी, प्रोमो देख फैंस बोले- सही पड़ा..

Anupama New Promo: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस गुरुमां मालती देवी का सपोर्ट करते दिख रहे हैं और अनुपमा को ट्रोल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो देख भड़के फैंस
नई दिल्ली:

Anupama New Promo: सीरियल अनुपमा के सपनों की उड़ान भरने से पहले ही फुस होती नजर आ रही है, जिसका कारण छोटी अनु और अनुज इस बार बनते हुए दिख रहे हैं. हालांकि अभी तक लेटेस्ट एपिसोड देखकर लग रहा था कि अनुपमा विदेश अपना सपना पूरा करने गुरुमां के साथ निकल जाएगी, जिसके लिए फैंस काफी खुश थे. लेकिन अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस के सपनों पर पानी फेर दिया है. दरअसल, नए प्रोमो में अनुपमा अपना सपना छोड़ अनुज और छोटी अनु के पास लौटती नजर आ रही है. वहीं इसके चलते उसे गुरुमा का गुस्सा देखने को मिल रहा है. 

स्टार प्लस ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुपमा रोते हुए कपाड़िया हाउस लौटती है और अनुज से कहती है कि वह अपनी बेटी छोटी अनु से दूर नहीं रह सकती. वहीं मालती देवी आती है और उनसे वह अमेरिका न जाने के लिए माफी मांगती है. लेकिन गुस्से में मालती देवी अनुपमा को थप्पड़ मारती दिखती है. इसके कारण अनुज पूरी फैमिली चौंक जाती है. वहीं अनुज, मालती देवी से सवाल करने की कोशिश करता है पर अनुपमा उसे रोक देती है. आगे मालती देवी अनुपमा से कहती हैं, ''अब बारी मेरी है, तुम्हारी जिंदगी बर्बाद करने की, ये मेरा चैलेंज है. इसके बाद अनुपमा हैरान और चिंतित नजर आती हैं. ''

Featured Video Of The Day
Bihar में छात्रों के लिए आया अंडा लेकिन मास्टर साहब ने उड़ा दिया | Metro Nation @10