अनुज कपाड़िया नहीं अनुपमा की लाइफ में आया नया शख्स, प्रोमो में दिखी झलक तो फैंस को याद आया शोले मूवी का सीन

Anupama New Promo: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में मनीष गोयल की एंट्री की खबर हाल ही में सामने आई थी. लेकिन अब शो का नए प्रोमो में उनके किरदार की झलक दिख गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anupama Promo: अनुपमा की लाइफ में हुई नए शख्स की एंट्री
नई दिल्ली:

Anupama New Entry Promo: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा की कहानी में नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिसके चलते शो टीआरपी चार्ट्स में टॉप बना हुआ है. रूपाली गांगुली स्टारर शो में अद्रिजा रॉय और शिवम खजुरिया राही और प्रेम के रोल में फैंस का दिल जीत रहे हैं. वहीं हाल ही में दोनों की झलक देखने को मिल रही है. लेकिन इस शादी के माहौल में जहां ढेर सारी खुशियां और इमोशन्स के बीच मेकर्स ने अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आने वाले ट्विस्ट की झलक दिखा दी है, जिसमें एक नई एंट्री देखने को मिली है, जिसकी जिंदगी में अनुपमा अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएगी. 

अनुपमा का आया नया प्रोमो | Anupamaa New Promo

स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में मनीष गोयल एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं, जो कहानी में जबरदस्त रोमांच जोड़ता दिख रहा है. हाल ही में आए प्रोमो में दिखाया गया कि अनुपमा को सेंट्रल जेल बुलाया जाता है, जहां उसे कैदियों की ज़िंदगी बदलने और डांस के ज़रिए उन्हें नया मकसद देने का मौका मिलता है. इसी बीच उसकी नजर राघव (मनीष गोयल) पर पड़ती है, जो माउथ ऑर्गन बजा रहा होता है. उसकी तरफ अनुपमा का ध्यान खींचा चला जाता है. उनकी पहली मुलाकात चौंकाने वाली होती है, जहां अनुपमा कुछ देर के लिए हक्की- बक्की रह जाती है. चर्चा है कि उनकी एंट्री शाह और कोठारी परिवार की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाएगी. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा की जिंदगी में केवल शुरूआत हो रही हैं. अंत नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे शोले फिल्म का सीन क्यों याद आ रहा है. माफ कीजिए मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही हूं. तीसरे यूजर ने लिखा, यह शो कसम से हद है. इतने में तो 6 जनरेशन बूढ़ी हो जाती है. चौथे यूजर ने लिखा, अनुज कब वापस आ रहा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि अनुज कपाड़िया के किरदार में नजर आने वाले एक्टर गौरव खन्ना इन दिनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं, जिसके चलते वह अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का हिस्सा बनेंगे या नहीं यह साफ नहीं है. लेकिन फैंस को उनका बेसब्री से इंतजार जरुर है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi ने साफ कर दिया - आतंकवाद पर जवाबी कार्रवाई पक्का