राजस्थानी लुक में सजेगी अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा से होगा मिलन, सामने आया प्रोमो, फैंस बोले- क्या है खास

Anupama Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा का मिलन होता दिख रहा है, जो कि रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड में देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anupama YRKKH Rakshabandhan PROMO: अनुपमा ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो.
नई दिल्ली:

Anupama Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo: ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा सीरियल का मिलन होता दिखने वाला है. ऐसा हम नहीं बल्कि स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए नए प्रोमो और कुछ वायरल तस्वीरों में दिख रहा है, जिसमें अनुपमा और अक्षरा का मिलन होता दिख रहा है. इतना ही नहीं तस्वीरों में अनुपमा को राजस्थानी लुक में देखा जा सकता है, जिसे देखकर फैंस क्या खास होने वाला है. इस बारे में पूछते हुए नजर आ रहे हैं. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए नए प्रोमो में अनुपमा, अक्षरा को राखी बांधती हुई नजर आ रही है. वहीं दोनों रक्षाबंधन के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, बड़ा ही अनोखा है आपके और हमारे प्यार का बंधन. इसी प्यार और अपनेपन के साथ, इस बार मनाइए रक्षाबंधन स्टार प्लस के आपके चहीते सदस्यों के संग. देखिए रक्षाबंधन स्टार प्लस के साथ. इस सोमवार शाम 7 बजे और रात 9.30 बजे स्टार प्लस पर.\

Advertisement

सीरियल की बात करें तो अनुपमा में अनुज की हालत लीप के बाद बहुत खराब देखने को मिल रही है. जहां वह आघ्या के जाने से गम में है तो वहीं आध्या अपनी याद्दाश्त खो चुकी है. हालांकि उसे रह रह कर यादें याद कर रही है. 

Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो अबीरा और अरमान के बीच रुही अभी भी है. हालांकि अब कपल का रोमांस देखकर फैंस बेहद खुश हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bangkok Earthquake: ध्वस्त हुई इमारत में अब भी फंसे 100 लोग, रेस्क्यू जारी | NDTV Ground Report