Anupama: बेटी पाखी को समझ आई अनुपमा की बात तो छोटी बहू डिंपी की अब है बारी, नया प्रोमो देख फैंस कहेंगे- ये तो होना...

Anupama  Written Update: सीरियल अनुपमा में पाखी को अधिक को माफ करने के फैसले पर अपनी गलती का एहसास होगा. जबकि डिंपी एक बिजली के बिल के लिए फिर हंगामा खड़ा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Anupama Written Update In Hindi: अनुपमा सीरियल में आगे क्या होगा
नई दिल्ली:

Anupama Written Update: सीरियल अनुपमा में इन दिनों पाखी पर अधिक द्वारा किए गए घरेलू हिंसा का मामला देखने को मिल रहा है, जिसमें अनुपमा की मां के रुप में परेशानी बढ़ती जा रही है. जबकि शाह हाउस में बंटवारे के बाद डिंपी की बद्तमीजी देखने को मिल रही है. लेकिन अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पाखी ही नहीं डिंपी की भी अक्ल ठिकाने आने वाली है, जिसे देखकर फैंस कहेंगे ये तो होना ही था. 

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो अधिक के बदले व्यवहार को देखकर पाखी को अपनी गलती का एहसास होगा कि अधिक के खिलाफ आवाजा उठाने कि  अनुपमा की बात सही थी. जबकि डिंपी घर के बंटवारे के बाद बिजली का बिल भरने के लिए शाह परिवार को कहेगी. लेकिन अनुपमा उसे खुद जिम्मेदारी उठाने के लिए कहेगी, जिसे सुनकर डिंपी का गुस्सा बढ़ जाएगा.

गौरतलब है कि तारक मेहता को पछाड़कर अनुपमा फिर एक बार टीआरपी में नंबर वन पर आ गया है. 

Featured Video Of The Day
Kannada Actress Ranya Rao Dubai Gold Smuggling के बदले कितने पैसे लेती थीं? जानकर हैरान रह जाएंगे
Topics mentioned in this article