अनुपमा की जिंदगी में नहीं खत्म होंगी मुश्किलें, पाखी के बाद एक और किरदार होगा सीरियल से आउट!

Anupama Update In Hindi: अनुपमा में बापूजी का किरदार अदा करने वाले अरविंद वैद्य को शो से दूर होना पड़ रहा है. इसकी वजह बना है उनका दिल. जिसका हाल देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. अरविंद वैद्य शो में वनराज के पिता का रोल अदा करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Anupama Update: अनुपमा सीरियल के फैंस को नया झटका
नई दिल्ली:

Anupama Serial Update In Hindi: टीवी पर आने वाला शो अनुपमा लंबे समय से दर्शकों की पसंद बना हुआ है. इसके बावजूद शो में कैरेक्टर्स को लेकर उथल पुथल चलती ही रहती है. कभी किसी कैरेक्टर में बदलाव करने पड़ते हैं तो कभी कोई आर्टिस्ट शो छोड़ने पर मजबूर हो जाता है. एक बार फिर अनुपमा ऐसा ही कुछ होने वाला है. क्योंकि शो में बापूजी का किरदार अदा करने वाले अरविंद वैद्य को शो से दूर होना पड़ रहा है. इसकी वजह बना है उनका दिल. जिसका हाल देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

अरविंद वैद्य शो में वनराज के पिता का रोल अदा करते हैं. जिन्हें सब बापूजी कहते हैं.

ये हो गई है परेशानी

अरविंद वैद्य काफी वरिष्ठ कलाकारों में से एक है. ये कलाकार शुरू से ही शो का हिस्सा बने रहे हैं. और बापूजी बन कर खासी तारीफें और सम्मान हासिल कर चुके हैं. लेकिन अब उन्हें ये किरदार छोड़ना पड़ा. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अरविंद वैद्य को पेसमेकर लगवाना पड़ा है. इस इंप्लांटेशन के बाद उन्हें बार बार डॉक्टरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें कम से कम दस दिन तक बेड रेस्ट की सलाह दे दी है. जिसकी वजह से वो कुछ दिनों के लिए शूटिंग पर भी नहीं जा सकेंगे. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल वो पूरे समय के लिए शो नहीं छोड़ रहे हैं रेस्ट की खातिर ब्रेक लेंगे और फिर लौट आएंगे.

अनुपमा का क्या होगा?

फिलहाल अनुपमा का ट्रैक जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा. अनुपमा का किरदार निभा रहीं रूपा गांगुली फिलहाल अमेरिका जा चुकी हैं. जहां  उनका दूसरा दिन है. जो हालात फिलहाल दिखाए जा रहे हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो बहुत जल्द अनुज कपाड़िया से रूबरू होंगी. लेकिन ये कैसे होगा, इस बीच कितने ट्विस्ट एंड टर्न्स आएंगे. इसका खुलासा तो धीरे धीरे ही होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप