अनुपमा के अनुज कपाड़िया नहीं बनेंगे गौरव खन्ना, शेयर किया नए शो का पहला प्रोमो, फैंस बोले- हमें इंतजार रहेगा...

Celebrity MasterChef FIRST Promo: अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना अपने नए शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के साथ तैयार हैं, जिसका पहला प्रोमो सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा एक्टर गौरव खन्ना के नए शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Celebrity MasterChef FIRST Promo: टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना को फैंस अनुपमा सीरियल के अनुज कपाड़िया के रोल में जानते हैं. हालांकि लीप के बाद से वह शो का हिस्सा नहीं है. लेकिन फैंस को उन्हें दोबारा अनुपमा के अनुज के रोल में देखने की उम्मीद है. पर यह उम्मीद टूटने वाली है क्योंकि वह अब अनुपमा में नहीं बल्कि नए शो में नजर आएंगे, जिसका पहला प्रोमो सामने आ चुका है. गौरव खन्ना जल्द ही सोनी टीवी के रियलिटी शो सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ कई जाने माने टीवी सितारे भी नजर आएंगे. शो का प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और उनके शो का बेसब्री से इंतजार करने की बात कहते हुए दिख रहे हैं.

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए प्रोमो को गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, फराह खान कुंदर, विकास खन्ना और रणवीर बरार के साथ टैग किया गया है. वहीं इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, जिन्हें देख कर पूरा इंडिया सीटी बजाता था, अब उन सबकी सीटी बजेगी. देखिए सेलेब्रिटी मास्टरशेफ, जल्द आ रहा है, सोनी टीवी पर. 

राजीव अदातिया, अर्चना गौतम, आयशा झुल्का, ऊषा नाडकरणी, चंदन प्रभाकर, तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कर, निक्की तम्बोली, गौरव खन्ना, कविता सिंह और अभिजीत सावंत कंफर्म कंटेंस्टेंट कहे जा रहे हैं. हालांकि प्रोमो में इनमें से कुछ ही स्टार्स की झलक देखने को मिल गई है. इसके अलावा रणवीर बरार और फराह खान अपने अंदाज में कंटेस्टेंट की क्लास लेते हुए और स्पेशल डिश पेश करते हुए दिख रहे हैं. 

इस प्रोमो को शेयर करने के बाद फैंस ने रिएक्शन दिया है, एक यूजर ने लिखा, सुपर डुपर एक्साइटेड. दूसरे यूजर ने लिखा, प्रोमो काफी रोमांचक है. सुपर एक्साइटेड हूं कंटेस्टेंट्स को देखने के लिए. वहीं करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के नए शो को लेकर कमेंट किया, क्रेजी...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Match: Pahalgam Attack के बाद भारत-पाक मैच पर Mohammad Azharuddin ने क्या कहा?