Bigg Boss 17: पति विक्की जैन को तलाक देना चाहती हैं अंकिता लोखंडे! बोलीं- मुझे जो चाहिए वो...

Bigg Boss 17: विक्की और आयशा ने मजाक-मजाक में कुछ ऐसी बात कह दी जो अंकिता को पसंद नहीं आई. क्या है पूरा माजरा चलिए आपको बताते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Bigg Boss 17: क्या विक्की से तलाक लेना चाहती हैं अंकिता?
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 इन दिनों काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. आए दिन घर में नए झगड़े देखने को मिल रहे हैं. खासकर इस सीजन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी. दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ लड़ते-झगड़ते दिखाई दिए. हालिया एपिसोड के नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई हुई. वहीं विक्की जैन को आयशा खान के साथ एक मजाक भारी पड़ गया. विक्की और आयशा ने मजाक-मजाक में कुछ ऐसी बात कह दी जो अंकिता को पसंद नहीं आई. क्या है पूरा माजरा चलिए आपको बताते हैं. 

विक्की की इस बात से चिढ़ी अंकिता

दरअसल, आयशा विक्की से उनकी शादीशुदा लाइफ के बारे में पूछती हैं. इस पर विक्की कहते हैं कि शादीशुदा आदमी कभी नहीं बता सकते कि वे कितना झेलते हैं. इस पर आयशा कहती हैं कि वे कभी नहीं शादी करेंगी और वह अपने पिता की वजह से कभी शादी नहीं करना चाहतीं. इसके बाद अंकिता विक्की से पूछती हैं कि उन्होंने इस तरह की बात क्यों कही?

विक्की से तलाक लेना चाहती हैं अंकिता?

इस बात का जवाब देते हुए विक्की कहते हैं, "मैं कभी नहीं बता सकता कि मैं कैसा महसूस करता हूं. शादीशुदा लोगों को खासकर आदमियों को इन्हीं सब चीजों से गुजरना पड़ता है". फिर अंकिता कहती हैं, "अगर आप इतना ही झेल रहे हैं तो आप मेरे साथ क्यों हैं. तलाक ले लेते हैं. मैं आपके साथ घर नहीं जाना चाहती". आगे आयशा से बात करते हुए अंकिता कहती हैं, "मुझे पता है कि विक्की मुझसे प्यार करता है लेकिन मुझे उससे जो चाहिए वो मिल नहीं रहा है. कई बार मुझे ऐसा लगता है कि वो मुझे कंट्रोल और डॉमिनेट कर रहा है. मैंने देखा है कि जब भी मेरी किसी मेल कंटेस्टेंट से लड़ाई होती है तो वह मुझे किस तरह रोकता है".

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB SPECIAL INTERVIEW: Trump के आने से अमेरिकी पंजाबी कितने खुश? जानें