ऐश्वर्या शर्मा की तरह अंकिता लोखंडे ने इस कंटेस्टेंट को बोला चल हट, बिग बॉस 17 के फैंस बोले- अब इनकी असलियत निकल रही है...

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 का न्यू प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे का नया रुप देखकर फैंस का रिएक्शन सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 का न्यू प्रोमो सामने आया है
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Upcoming Episode New Promo: बिग बॉस 17 का फिनाले जितना करीब है उतना ही कंटेस्टेंट की रियल पर्सनैलिटी सामने आ रही है. इसी बीच अपकमिंग एपिसोड इतना दिलचस्प होने वाला है क्योंकि नॉमिनेशन टास्क से अपने आप को बचाने की जद्दोजहद करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. जहां इस हफ्ते अंकिता लोखंडे, आयशा खान, विक्की जैन और ईशा मालवीय इस हफ्ते नॉमिनेशन में आ गए हैं, जिसके चलते बिग बॉस हाउस में बड़ी फाइट होते हुए नजर आने वाली है, जिसका प्रोमो सामने आया है. 

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में अंकिता लोखंडे चिल्ला चिल्लाकर कहती हैं, डरपोक मुन्ना, फट्टू मुन्ना. कायर मुन्ना. इस पर मुनव्वर उनसे पूछते हैं ये बोला आपने, जिस पर अंकिता जवाब देते हुए कहती हैं, इतना ओवर एक्टिंग क्यों कर रहा है तू. वहीं मुनव्वर बात को नजरअंदाज करते हुए चले जाते हैं, जिस पर अंकिता कहती हैं. भाड़ में जा. चल चल भाड़ में जा. यह तुम्हारी असलियत है. जब मन्नारा रोती रहती है ना तेरे लिए. आज मैं वो फील कर रही हूं कि तू कितना घटिया इंसान है. इस पर मुनव्वर कहता है, बहुत तड़प रहे हो तड़पने दो. 

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन देते हुए लिखा, अब इनकी असलियत बाहर आ रही है. अंकिता और ईशा रिसपेक्ट डिजर्व नहीं करती. नफरत हो गई है. दूसरे यूजर ने लिखा, मुनव्वर फारूकी का क्लास है. अंकिता लोखंडे इतनी चीप चालें चल रही है. जबकि उसने एक वर्ड भी नहीं कहा. तीसरे यूजर ने लिखा, अंकिता शायद आपके दिखने में प्रॉब्लम हो गई है. सही से दिख नही रहा कि आपके पति डरपोक और कायर हैं, जिसने छुपा कर दिखा दिया कि वह कितना डरा हुआ है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?