मदर्स डे पर अंकिता लोखंडे ने मां ही नहीं सासूमां को भी कहा 'शुक्रिया', खुद को बताया भाग्यशाली

मदर्स डे पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने मां और सासूमां के लिए एक पोस्ट शेयर किया है और खुद को भाग्यशाली बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंकिता लोखंडे ने मदर्स डे पर शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

मदर्स डे पर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें जन्म देने वाली मां और उनकी सास, दोनों ने उन्हें ताकत दी  है. अभिनेत्री ने दोनों का आभार जताया. अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनकी मां और सास के साथ बिताए गए खुशनुमा पलों की झलक है. पोस्ट में लिखा, ''लोग कहते हैं कि इंसान को जिंदगी में सिर्फ एक मां मिलती है, लेकिन मुझे दो मां मिलीं. एक ने जन्म दिया और दूसरी ने ताकत दी.. इन दोनों का प्यार और दुआएं हर दिन मेरा मार्गदर्शन करता है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि ये दोनों मेरी जिंदगी में हैं."

उन्होंने इस पोस्ट में हैप्पी मदर्स डे, मॉम लव और थैंक्स मॉम जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. अंकिता के पति विकास जैन ने भी दो तस्वीरें साझा कीं- एक अपनी मां के साथ और दूसरी अपनी सास के साथ- दोनों महिलाओं का आभार जताते दिखे. छवियों को साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, "उन्होंने कभी श्रेय नहीं मांगा. कभी स्पॉटलाइट की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन मैं जो कुछ भी हूं...उनसे शुरू होता है. दो महिलाएं, दो दुनिया - और फिर भी, दोनों घर जैसी लगती हैं. आज उनका दिन है, लेकिन उनकी दुआओं से हर दिन मेरा होता है."

वहीं विकास जैन ने दो तस्वीरें शेयर कीं. इस तस्वीर में वह अपनी मां के साथ दिख रहे हैं और दूसरी तस्वीर में वह अपनी सास यानी अंकिता की मां के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उन्होंने कभी भी कोई श्रेय नहीं मांगा, कभी स्पॉटलाइट की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन मैं जो कुछ भी हूं, वो सब इनकी वजह से है. दो महिलाएं, दो अलग-अलग दुनिया, फिर भी दोनों में वही अपनापन और सुकून है, जैसे घर में होता है. आज उनका दिन है, लेकिन उनकी दुआओं की वजह से मेरा हर दिन होता है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Sydney Attack: यहूदियों का हत्यारा निकला 'हैदराबादी' !