सुरभि ज्योति की शादी की रस्मों में जमकर नाचीं अनीता हसनंदानी, 22 साल पुराने गाने डिंग डॉन्ग गाने पर किया ऐसा डांस कि फैंस बोले- वाह

सुरभि ज्योति की शादी से पहले संगीत नाइट काफी धमाकेदार रही. संगीत का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके को स्टार ने जमकर धमाल मचाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anita Hassanandani Dance Video: सुरभि ज्योति के संगीत में जमकर हुआ नाच गाना
नई दिल्ली:

Anita Hassanandani Dance In Surbhi Jyoti Wedding: टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति की हाल ही में हुई शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. टीवी पर नागिन बनकर फेमस हुई सुरभि ज्योति ने 27 अक्टूबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी के साथ शादी की थी. इस शादी में जमकर धूमधाम हुई. ढेर सारे टीवी सितारे और कपल के को स्टार शादी के फंक्शन में नजर आए. ऐसे में सुरभि और सुमित के संगीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है.इस वीडियो में सुरभि और सुमित के संगीत पर जमकर नाच गाना हो रहा है. ऐसे में एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी ने अपनी ही फिल्म के एक गाने पर ठुमके लगाकर लोगों को हैरान कर डाला.

 सोशल मीडिया पर आग लग रहा है संगीत का वीडियो

सुरभि ज्योति के फैन पेज पर इस वीडियो को पिछले दिनों शेयर किया गया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर बॉलीवुड गानों पर डांस चल रहा है और लोग एंजॉय कर रहे हैं. ऐसे में तुषार कपूर और अनीता हसनंदानी की फिल्म का एक गाना बजता है -इसके बोल थे तेरे इश्क की दीवानगी सिर पर चढ़कर बोले...इस पर डांसर डांस कर रहे हैं और इसके बाद मेन डांसर जाकर प्रोग्राम में आई अनीता को भी स्टेज पर ले आता है.

ब्लू कलर के आउटफिट में सुंदर नजर आ रही अनीता अपनी ही फिल्म के गाने पर डांस करती हैं और लोग खुशी से पागल हो उठते हैं और सीटियां बजने लगती हैं.

सुरभि ज्योति की शादी के वीडियो सुर्खियों में

सुरभि ज्योति की बात करें तो उनकी शादी बिलकुल फेयरी टेल की तरह हुई थी. शादी में बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने माने लोग पहुंचे थे. हल्दी से लेकर मेहंदी सेरेमनी तक सब कुछ बढ़िया हुआ. शादी में सुरभि ने लाल रंग का जोड़ा पहना जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थी. आपको बता दें कि सुरभि और सुमित की शादी में सेलिब्रिटी के साथ साथ राजनेता चिराग पासवान भी शामिल हुए थे. अपने हाथों में खूबसूरत कलीरे पहन कर सुरभि शादी के फंक्शन में जमकर डांस करती दिखीं. फेरों से पहले भी उन्होंने ढोल की थाप पर डांस किया. उनकी शादी के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Bulldozer Action: अपराधियों पर गाज, योगी वाला इलाज! | CM Yogi
Topics mentioned in this article