बॉलीवुड हीरोइनों पर भारी हैं क्रिकेटर आंद्रे रसल की वाइफ, देखें मशहूर मॉडल और ब्लॉगर की पांच तस्वीरें

Andre Russell's Wife Jassym Lora 5 Photos: आईपीएल इन दिनों अपने उफान पर है. केकेआर के खिलाड़ी आंद्रे रसेल पर सबकी निगाहे हैं. लेकिन आप जानते हैं अपने पति से किन्हीं मायनों में कम फेमस नहीं हैं उनकी वाइफ. जानें उनके बारे में खास बातें और देखें 5 फोटो

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Andre Russell's Wife Jassym Lora 5 Photos: जानें कौन है आंद्रे रसेल की वाइफ
नई दिल्ली:

अपने चहेते सितारों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने का उनके फैन्स को बहुत शौक रहता है. फिर खिलाड़ियों की गर्लफ्रेंड और उनकी पत्नियों के बारे में भी फैन्स जानना चाहते हैं. कुछ खिलाड़ियों की वाइव्स तो इतनी फेमस हैं कि उन्हें किसी और पहचान की जरूरत ही नहीं है. उनके खुद के फैन्स की फेहरिस्त कई करोड़ में हैं. ऐसी ही कुछ जैसिम लॉरा रसेल के बारे में कहा जा सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के जबरदस्त ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की पत्नी जैसिम लॉरा रसेल (Andre Russell's Wife Jassym Lora) खुद अपने आप में एक बड़ी सेलिब्रेटी हैं.

जैसिम लॉरा रसेल अमेरिकन सुपर मॉडल और ब्लॉगर हैं. जिनकी खूबसूरती के मुरीदों की कोई कमी नहीं है. जैसिम लॉरा रसेल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर ही उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

साल 2016 में जैसिम लॉरा और आंद्रे रसेल ने शादी की थी. ये एक निजी फंक्शन था जिसमें चंद लोगों को ही इनवाइट किया गया था. उसके बाद से ही ये जोड़ा हमेशा सुर्खियों में रहता है.

आंद्रे रसेल जब भी भारत खेलने आते हैं तब, अक्सर उनके साथ जैसिम लॉरा रसेल भी साथ होती हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्सर जैसिम लॉरा रसेल अपने पति आंद्रे रसेल से ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं.

शादी के चार साल बाद जैसिम लॉरा रसेल ने बेटी को जन्म दिया. वे अपनी बेटी के साथ भी अक्सर बेहद प्यारी फोटो पोस्ट करती रहती हैं.

एक इंटरव्यू में खुद आंद्रे रसेल अपनी पत्नी जैसिम लॉरा रसेल की तारीफ कर चुके हैं. आंद्रे ने कहा था कि जैसिम ही उनकी प्रेरणा है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा

Featured Video Of The Day
Donald Trump की वापसी, कितनी बदल जाएगी दुनिया? | America | Russia | China | India