देसी टू मॉर्डन हुईं आनंदी की भोली भाली ननद 'सुगना', 15 साल में वीभा आनंद बदला लुक देख फैंस कहेंगे- ये तो बिल्कुल...

कलर्स टीवी के फेमस शो बालिका वधू में आनंदी की ननद का किरदार निभाने वाली सुगना तो आपको याद होंगी. लेकिन अब सुगना उर्फ वीभा आनंद कैसी दिखने लगी हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बालिका वधू की सुगना विभा आनंद अब दिखती हैं ऐसी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बालिका वधू की सुगना अब दिखती हैं ऐसी
  • 15 साल में विभा आनंद का बदला लुक
  • बालिका वधू की आनंदी की ननद सुगना का विभा ने निभाया था रोल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टेलीविजन इंडस्ट्री में जब भी कभी किसी हिट डेली सोप का जिक्र होता है, तो उसमें बालिका वधू का नाम जरूर लिया जाता है. साल 2008 से 2016 तक कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले इस शो में बाल विवाह जैसे मुद्दे को बहुत बखूबी दिखाया गया था. इसमें न सिर्फ अविका गौर ने आनंदी का किरदार बखूबी निभाया, बल्कि अन्य किरदारों को भी खूब पसंद किया गया था. उन्हीं में से एक है वीभा आनंद, जिन्होंने छोटे पर्दे पर आनंदी की ननद सुगना का किरदार निभाया था. लेकिन इतने सालों से सुगना उर्फ वीभा आनंद है कहां और कैसी दिखती हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा वीभा आनंद की इस फोटो को जरा गौर से देखिए, जिसमें वो हॉल्टर नेक बैकलेस व्हाइट कलर का टॉप पहने स्टनिंग पोज देती नजर आ रही हैं, इस तस्वीर में वो काफी स्लिम और फिट दिख रही हैं.

Advertisement

 वीभा ने कप ऑफ टी नाम की एक शॉर्ट फिल्म में भी काम किया था. हालांकि, वीभा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.

Advertisement

वो एक्टर रोहित पुरोहित के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन 2014 में उन्होंने अपने ब्रेकअप के बारे में खुलकर बताया और कहा कि वो कैसे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Controversy: Graphics के जरिए समझिए बिहार में कैसे 65 लाख वोटर्स के नाम कटे?
Topics mentioned in this article