नील भट्ट ने मारा ऐश्वर्या शर्मा को मारा धक्का तो एक्ट्रेस ने भी पति को जड़ दिया चांटा, फैंस को आ गई गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी की याद

Aishwarya Sharma Neil Bhatt Video: गुम हैं किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों की हंसी छूट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GHKKPM: गुम हैं किसी के प्यार में की जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का मस्ती भरा वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Aishwarya Sharma Neil Bhatt Video: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में नजर आ चुके रियल लाइफ कपल नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अपने सोशल मीडिया पेज पर अक्सर फनी और डांस वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं. जबकि बिग बॉस में दोनों की कैमेस्ट्री को किसी ने पसंद किया था तो किसी ने ट्रोल किया था. इसी बीच कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो है तो फनी लेकिन आखिर में डांस का ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. इसे देखने के बाद फैंस कहते हैं वाह दोनों की जोड़ी बेस्ट है. 

इंस्टाग्राम पर सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा वाइट कलर की ड्रैस में नजर आ रही हैं. जबकि नील चेक शर्ट और प्लू पैंट में दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे की तरफ आते हैं. लेकिन नील, ऐश्वर्या को धक्का दे देते हैं. इसके बाद वह कहती हैं, ऐ देख के नहीं चल सकता क्या. तो नील कहते हैं, क्या कर लेगी. इस पर ऐश्वर्या कहती हैं, ऐसी लगाउंगी ना नाचता हुआ जाएगा. और फिर क्या था जैसे ही नील कहते हैं, लगा के दिखा तो ऐश्वर्या जोरदार तमाचा जड़ देती हैं. 

लेकिन इसके बाद लड़ाई नहीं बल्कि नील भट्ट डांस करने लगते हैं, जिसे देखकर ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि फैंस की भी हंसी छूट गई है. एक यूजर ने लिखा, दोनों को नजर ना लगे. दूसरे ने लिखा, दोनों की जोड़ी परफेक्ट है. तीसरे यूजर ने लिखा, वह बेस्ट कपल हैं. वहीं फैंस ने हार्ट और फायर इमोजी कमेंट सेक्शन में शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की पहली मुलाकात गुम हैं किसी के प्यार में के सेट में हुई जहां दोनों विराट और पाखी का किरदार निभाते थे. दोनों का ऑनस्क्रीन देवर-भाभी का रिश्ता था. लेकिन रियल लाइफ में दोनों को प्यार हुआ और सीरियल के दौरान ही दोनों ने शादी कर ली. इसके चलते दोनों काफी ट्रोल भी होते रहते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action शुरू, Anti Romeo Squad तैयार..Bihar में 400 माफिया और 1300 Criminals अब नहीं बचेंगे