Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर से इस कंटेस्टेंट का हुआ पत्ता साफ! घरवालों ने मिलकर किया वोट आउट

Bigg Boss 17: वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे और एक चौंकाने वाला खुलासा करेंगे. बता दें कि इस हफ्ते नील भट्ट, अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 से बाहर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17)  के घर से अब एक बेहद चौंकाने वाला एलिमिनेशन होने वाला है. शनिवार और रविवार के वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) नजर आएंगे और एक चौंकाने वाला खुलासा करेंगे. बता दें कि इस हफ्ते नील भट्ट (पूरे सीज़न के लिए नामांकित), अनुराग डोभाल, ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे नॉमिनेटेड हैं. खबरों के मुताबिक ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का बिग बॉस का सफर यहीं खत्म होगा और वो इस हफ्ते शो से बाहर हो जाएंगी.

ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस 17 से बाहर (Aishwarya Sharma Exists Bigg Boss 17 House)

ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma Elimination) ने बिग बॉस 17 के घर से विदाई ले ली है. ऐसा बिग बॉस पर बेस्ड सोशल मीडिया पेजों ने दावा किया है. शो से जुड़े करीबी सूत्र बताते हैं कि रियलिटी शो में नौ हफ्ते का सफर तय करने वाली ऐश्वर्या पहले ही घर से बाहर हो चुकी हैं. दर्शक रविवार के एपिसोड में उनके एलिमिनेशन को देखेंगे.

अनुराग के एलिमिनेशन की थी उम्मीद

कई सारे दर्शकों ने अनुराग डोभाल के बाहर निकलने की उम्मीद की थी. लेकिन एलिमिनेशन प्रोसेस ने एक अलग दिशा ले ली है. अब, फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि शो से पत्नी ऐश्वर्या के जाने के बाद नील भट्ट किस तरह इस खेल को खेलते हैं. बता दें कि ऐश्वर्या का जाना बहुत से लोगों ने एक्सेप्ट नहीं किया था, ऐसे में ये उनके लिए शॉक की तरह होगा. वहीं एलिमिनेशन को अगर छोड़ दिया जाए तो बिग बॉस के घर में इन दिनों खूब धमाका देखने को मिल रहा है/

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत