नील भट्ट के बाद ऐश्वर्या शर्मा पर भी चढ़ा तौबा तौबा का खुमार, किया कुछ यूं डांस फैंस बोले- आग लगा दी

Aishwarya Sharma Neil Bhatt Dance Video: गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने विक्की कौशल के तौबा तौबा गाने के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए डांस वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने किया तौबा तौबा गाने पर डांस
नई दिल्ली:

Aishwarya Sharma Neil Bhatt Tauba Tauba Dance Video: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में विराट और पाखी का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर नील भट्ट और उनकी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ट्रेंड्स फॉलो करते हुए नजर आते हैं. इसी बीच उन्होंने इन दिनों वायरल हो रहे बैड न्यूज फिल्म के नए गाने तौबा तौबा पर विक्की कौशल के हुक स्टेप को कॉपी करते हुए वीडियो शेयर किया है. लेकिन शुरूआत नील भट्ट ने की और फिर ऐश्वर्या शर्मा डांस करती हुई नजर आईं, जिसे देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

दरअसल नील भट्ट ने पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक कलर के आउटफिट में विक्की कौशल के हुकस्टेप को करते हुए तौबा तौबा गाने पर डांस करते हुए नजर आए. इसके बाद फैंस ने जहां फायर इमोजी शेयर की तो वहीं उनके डांस को विक्की कौशल के डांस से बेहतर बता दिया. वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. 

गौरतलब है कि हाल ही में बिग बॉस 17 में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद भी करते हैं. 

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: भारी चट्टानें गिरी...ऊपर से आया मलबा, जहां मची तबाही...वहां की तस्वीरें LIVE