‘ये है मोहब्बतें' में इशिता-रमन की बेटी ग्लैमर में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती है मात, PHOTOS देख फैंस बोले- यकीन नहीं होता यह हमारी प्यारी ‘रूही’ है 

एकता कपूर का शो ‘ये है मोहब्बतें' तो आपको याद ही होगा. इस शो से कई स्टार्स को लोकप्रियता मिली. शादी, तलाक और बच्चों पर आधारित इस शो को काफी पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
‘ये है मोहब्बतें' में इशिता-रमन की बेटी का बदल गया है पूरा लुक
नई दिल्ली:

एकता कपूर का शो ‘ये है मोहब्बतें' तो आपको याद ही होगा. इस शो से कई स्टार्स को लोकप्रियता मिली. शादी, तलाक और बच्चों पर आधारित इस शो को काफी पसंद किया गया था. पंजाबी और साऊथ इंडियन कल्चर को Yeh Hai Mohabbatein में दिखाया गया था. साथ ही इस शो का खास आकर्षण थी छोटी सी बच्ची रूही भल्ला. रूही जो अपने माता पिता के अलग के बाद अपने पिता की शादी कराती है और उसके प्यार के कारण दो अजनबी जो एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते वो शादी कर लेते हैं. वहीं रूही यानी अदिति भाटिया अब बड़ी हो गई हैं और उनका लुक अब काफी बदल गया है.

अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके हाल के दिनों के फोटो को देख कर फैंस ने कहा, क्या यह वहीं प्यारी सी बच्ची है.  अदिति ने एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वो सॉन्ग 'जाने कैसे बांधी तुने अंखियों के डोर' पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो फैंस ने कमेंट किया हैं गॉर्जियस, डिवाइन. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो Yeh Hai Mohabbatein की अदिति विवाह,  शूटआउट एट लोखंडवाला, द ट्रेन, चांस पे डांस और सरगोशियां जैसी कई फिल्मों में नजर आई थीं. इसके अलावा वो जी टीवी के टशन-ए-इश्क में बबली तनेजा की भूमिका में दिखी थीं, जिसे काफी पसंद किया गया. अदिति होम स्वीट होम, कॉमेडी नाइट्स और कॉमेडी सर्कस में भी नजर आई थीं. अदिति स्टाइल और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं.

Yeh Hai Mohabbatein की अदिति अपनी नानी के बेहद करीब हैं और अक्सर इंस्टा स्टोरी पर अपनी नानी के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. ट्रिप पर जाने की बात हो यो मूवी देखने की वह नानी के साथ समय बिताती हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: भारी चट्टानें गिरी...ऊपर से आया मलबा, जहां मची तबाही...वहां की तस्वीरें LIVE