पति के टीवी शो में रोमांटिक सीन को देख एकता कपूर से लड़ने पहुंच गई थी एक्ट्रेस बीवी, बोली थीं- तुम मेरे पति से ऐसा कैसे करवा... 

बेवफा सी वफा और परिचय जैसे सीरियल में नजर आ चुके एक्टर समीर सोनी की वाइफ नीलम कोठारी ने एकता कपूर के साथ पति के इंटिमेट सीन को लेकर झगड़ा कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Neelam Kothati Fight With Ekta Kapoor: समीर सोनी की वाइफ नीलम कोठारी हो गई थीं एकता कपूर से नाराज
नई दिल्ली:

नागिन, कसम से और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सुपरहिट टीवी शोज देने वालीं प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कई एक्टर्स की किस्मत बदली है. वहीं उन्हें  फर्श से अर्श तक का सफर तय करवाया है. लेकिन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पति का टीवी शो में रोमांटिक सीन देखकर उनसे झगड़ा कर लिया था. यह और कोई नहीं एक्ट्रेस फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड लाइव्स में नजर आने वालीं एक्ट्रेस नीलम कोठारी हैं, जिन्होंने एक्टर समीर सोनी से 2011 में शादी की है. 

एक्ट्रेस ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनकी अपनी क्लोज फ्रेंड एकता कपूर से पति समीर सोनी के शो में इंटिमेट सीन को लेकर लड़ पड़ी थीं, जिसे वह प्रोड्यूसर कर रही थीं. इससे पहले नेटफ्लिक्स शो में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह और समीर सोनी कोई भी फिल्म साइन करने से पहले उसके बारे में जानते थे. 

Advertisement

नीलम कोठारी ने कहा, "मैं अपने पति को लेकर बहुत पजेसिव हूं. मुझे पता चला कि उनके कुछ इंटिमेट सीन थे, जो ठीक है. मुझे नहीं पता था कि वे सीन किस हद तक थे और एकता उस शो की निर्माता थीं. इसलिए मैंने लगभग 3-4 महीनों तक एकता से बात नहीं की क्योंकि हमारे बीच बहुत ज्यादा झगड़ा हुआ था."

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, मैं ऐसी थी, 'तुम मेरे पति को ऐसा करने के लिए कैसे मजबूर कर सकती हो?' और वह कहती थी 'क्या तुम्हारे पति ने इसे करने से पहले स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी?' तो यह दरार आई. अब यह खत्म हो गया. मैंने भी अपना सबक सीख लिया है कि यह उनका प्रोफेशन है. कुछ ऐसे सीन होते हैं, जो एक एक्टर को करने पड़ते हैं जो बिल्कुल ठीक है। अब, मैं समझ गई हूं. कई झगड़ों के बाद, और वह भी एक ही समय में अपने सबसे अच्छे दोस्त और अपने पति से लड़ने के बाद. मैंने अपना सबक सीख लिया है, चुप रहो."

Advertisement

जीप्लस को दिए एक इंटरव्यू में नीलम कोठारी के पति और एक्टर समीर सोनी ने बताया कि उनकी पत्नी की एक दोस्त ने उन्हें ऐसा करने पर उकसाया था कि तुम अपने पति को ऐसा कुछ कैसे करने दे सकती हो. आगे उन्होंने कहा कि एक समय पर वह कुछ नहीं कर पा रहे थे क्योंकि मेकर्स ने उन्हें स्क्रिप्ट दे दी थी और वह अपनी वाइफ को मना नहीं कर सकते हो. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article