टीवी एक्ट्रेस Divya Bhatnagar का कोरोना से हुआ निधन, देवोलिना भट्टाचार्जी ने पोस्ट कर दी जानकारी

'ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' में 'गुलाबो' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) ने दुनिया को कहा अलविदा
नई दिल्ली:

टीवी के सुपरहिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' में 'गुलाबो' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. सोमवार की सुबह टीवी इंडस्ट्री पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है. देवोलिना ने दिव्या भटनागर के निधन की जानकारी देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, "जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी. दिव्यु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी. रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती है. मुझे पता है कि जिंदगी तुम्हारे लिए काफी मुश्किल हो गई थी. दर्द असहनीय हो गया था."

देवोलिना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने आगे लिखा, "लेकिन मुझे पता है कि अब तुम अच्छी जगह होगी और सारे दुख, दर्द, उदासी, धोखे और झूठ से आजाद हो जाओगी. मैं तुम्हें बुहत मिस करूंगी दिव्यु. तू भी जानती थी कि मैं तुझे कितना प्यार करती हूं और तेरी कितनी परवाह करती हूं. बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे. तू जहां भी है, बस खुश रह. तुम्हें बहुत याद किया जाएगा. दिव्या भटनागर तू बहुत जल्दी चली गई मेरी दोस्त. ओम शांति."

Advertisement

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) कुछ समय पहले कोरोनावायरस का शिकार हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें गोरेगांव के एसआरवी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. उन्हें निमोनिया भी हो गया था, इसके चलते उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इस वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. वेंटिलेटर पर कई दिन जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहीं दिव्या ने अब हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MUDA Scam: लोकायुक्त के दफ्तर में पेश हुए Karnataka CM Siddaramaiah, पूछताछ जारी