अभिषेक के इविक्शन का फैसला, फिर यूं रोईं अंकिता लोखंडे, भड़के फैंस बोले- निकालने के बाद इतना ड्रामा क्यों...

Bigg Boss 17 New Promo: बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में अभिषेक कुमार का इविक्शन देखकर कर अंकिता लोखंडे पर फैंस ने गुस्सा जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bigg Boss 17 Promo: अभिषेक कुमार को अंकिता लोखंडे ने घर से निकाला
नई दिल्ली:

Abhishek Sharma Evicted: अभिषेक शर्मा का इविक्शन हो गया है, जिसका प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में घरवालों के सामने अंकिता लोखंडे को कैप्टंसी के चलते एलिमनेट करने की पॉवर दी जाती है और उन्हें अभिषेक कुमार को इविक्ट करने का फैसला लेने के लिए कहा जाता है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भड़क गए हैं और एक्ट्रेस को खरी खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें ड्रामा बंद करने के लिए कहते दिख रहे हैं. 

दरअसल, प्रोमो में घरवालों के सामने बिग बॉस, अंकिता लोखंडे से कहते हैं कि उन्हें अभिषेक के इविक्शन का फैसला लेना है. इस पर अभिषेक उनसे इविक्ट ना करने की गुजारिश करते हैं. इतना ही नहीं वह कैमरे के सामने घरवालों से माफी मांगते हुए नजर आते हैं. हालांकि अंकिता उन्हें इविक्ट करने का फैसला लेती हैं, जिसके चलते सभी घरवाले इमोशनल होते हुए नजर आते हैं. 

प्रोमो में आगे हैरानी की बात यह होती है कि अंकिता लोखंडे भी इमोशनल होते हुए उन्हें गले लगाते हुए नजर आती हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद बिग बॉस 17 के फैंस का गुस्सा देखने लायक है. एक यूजर ने लिखा, निकालने के बाद अंकिता लोखंडे इतना ड्रामा रोने का क्यों कर रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, पत्तथर दिल अंकिता. सारा काम करवाया उससे फिर एलिमनेट कर दिया. तीसरे यूजर ने लिखा, नंबर वन की फेक है. चौथे यूजर ने लिखा, अंकिता ने अपना सारा रास्ता क्लियर कर लिया है अभिषेक को निकालकर.

बता दें, हाल ही के एपिसोड में अभिषेक कुमार ने ईशा मालवीय से लड़ाई में समर्थ जुरेल पर हाथ उठाया था. 

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka