भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
एटीपी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी ने भूपति और बोपन्ना को 7-5, 3-6, 10-3 से पराजित किया।
भूपति यहां पांचवीं बार उपविजेता बने हैं। इससे पहले, भूपति 1997, 1999 और 2000 में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर उपविजेता रहे थे जबकि 2010 में भी उन्हें बेलारूस के मैक्स मिर्नी के साथ यहां उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि इस इस वर्ष भूपति और बोपन्ना ने दो खिताब जीते जिनमें दुबई और पेरिस मास्टर्स शामिल है।
एटीपी के मुताबिक, सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रानोलर्स और मार्क लोपेज की स्पेनिश जोड़ी ने भूपति और बोपन्ना को 7-5, 3-6, 10-3 से पराजित किया।
भूपति यहां पांचवीं बार उपविजेता बने हैं। इससे पहले, भूपति 1997, 1999 और 2000 में लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर उपविजेता रहे थे जबकि 2010 में भी उन्हें बेलारूस के मैक्स मिर्नी के साथ यहां उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि इस इस वर्ष भूपति और बोपन्ना ने दो खिताब जीते जिनमें दुबई और पेरिस मास्टर्स शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं