खेलों का लोगो
- 31 जनवरी को होगा उदघाटन
- कई दिग्गज खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा आयोजन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
पहले 'खेलो इंडिया स्कूल गेम्स' का उद्घाटन समारोह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में खेल जगत के जानी-मानी गुरु-शिष्य जोड़ियां हिस्सा लेंगी. इस भव्य उद्घाटन समारोह में सभी की नजरें खेल जगत के कुछ शानदार गुरु और जाने-माने खिलाड़ियों की जोड़ी पर रहेंगी. इसका मकसद इस बात को सुनिश्चित करना है कि जिन दिग्गज खिलाड़ियों को उनके जिन कोचों ने खेल की बारिकियां सिखाईं, उनको वाजिब सम्मान दिया जाए.
यह भी पढ़ें : 'क्यू स्पोर्ट्स का सचिन तेंदुलकर' कहे जाने पर यह बोले पंकज आडवाणी..
बता दें कि तीरंदाजी में धमेंद्र तिवारी के साथ होंगी डोला बनर्जी और एथलेटिक्स में पीटी ऊषा के साथ होंगी टिंटु लुका और जिशना मैथ्यू. इसी तरह बैडमिटन में पुलेला गोपीचंद के साथ होंगी सायना नेहवाल, पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत. बास्केटबॉल में अमरजीत सिंह के साथ होंगे विशेष भृगुवंशी और मुक्केबाजी में इबोम्चा सिंह के साथ होंगी एमसी मैरीकोम और विकास कृष्ण. इसके अलावा फुटबाल में सेवियो मेदेरा के साथ बाइचुंग भूटिया और सुनील छेत्री इस समारोह में नजर आएंगे. इसी तरह जिमनास्टिक में विशेश्वर नंदी के साथ होंगी उनकी प्रिय शिष्या दीपा करमाकर. हॉकी मे हरेंद्र सिंह, सरदार सिंह और रानी के साथ होंगे.कबड्डी मे बलवान सिंह के साथ होंगे राहुल चौधरी और अजय ठाकुर और खो-खो में संजीव शर्मा के साथ होंगी सारिका काले. तैराकी में निहार अमीन के साथ होंगे वीरधवल खड़े और श्रीहरि नटराजन. वॉलीबाल में जीई श्रीधरन के साथ वैष्णव और अखिन जीएस होंगे.
VIDEO : इन खेलों को लेकर भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील क्षेत्री कुछ कह रहे हैं.
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात पर बेहद जोर देते हैं कि यह समाज खेलों में भारत को सम्मान दिलाने वाले कोचों का सम्मान करें. हमारे सामने कई ऐसे उदाहरण हैं जिनमें कोचों ने बड़ी भूमिका निभाई है और भारतीय खिलाड़ियों को सफलता दिलाई है. राठौर ने कहा कि यह बेहद अच्छी बात है कि हम इस परंपरा को एक बार फिर वापस लेकर आ रहे हैं. गुरु-शिष्यों की जो जोड़ियां उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगी वो पूरे देश की कई प्रतिभाओं के प्ररेणास्त्रोत होंगी क्योंकि इन खेलों का मकसद युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मंच प्रदान करना है और फिर उन्हें निखारते हुए भविष्य के विजेता बनाना है.#KheloIndia marched with pride at the #RepublicDay parade. This is the beginning of a new era for Indian sports. Let's all rise to nurture the budding sports talent of our country and take India to new heights! pic.twitter.com/MQ2aADDu88
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 26, 2018
यह भी पढ़ें : 'क्यू स्पोर्ट्स का सचिन तेंदुलकर' कहे जाने पर यह बोले पंकज आडवाणी..
बता दें कि तीरंदाजी में धमेंद्र तिवारी के साथ होंगी डोला बनर्जी और एथलेटिक्स में पीटी ऊषा के साथ होंगी टिंटु लुका और जिशना मैथ्यू. इसी तरह बैडमिटन में पुलेला गोपीचंद के साथ होंगी सायना नेहवाल, पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत. बास्केटबॉल में अमरजीत सिंह के साथ होंगे विशेष भृगुवंशी और मुक्केबाजी में इबोम्चा सिंह के साथ होंगी एमसी मैरीकोम और विकास कृष्ण. इसके अलावा फुटबाल में सेवियो मेदेरा के साथ बाइचुंग भूटिया और सुनील छेत्री इस समारोह में नजर आएंगे. इसी तरह जिमनास्टिक में विशेश्वर नंदी के साथ होंगी उनकी प्रिय शिष्या दीपा करमाकर. हॉकी मे हरेंद्र सिंह, सरदार सिंह और रानी के साथ होंगे.कबड्डी मे बलवान सिंह के साथ होंगे राहुल चौधरी और अजय ठाकुर और खो-खो में संजीव शर्मा के साथ होंगी सारिका काले. तैराकी में निहार अमीन के साथ होंगे वीरधवल खड़े और श्रीहरि नटराजन. वॉलीबाल में जीई श्रीधरन के साथ वैष्णव और अखिन जीएस होंगे.
VIDEO : इन खेलों को लेकर भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील क्षेत्री कुछ कह रहे हैं.
बता दें कि खेलों का उदघाटन समारोह 31 जनवरी को होगा और अन्य गुरु शिष्य की जोड़ियों में भारोत्तोलन में पाल सिंह संधू के साथ होंगी स्वाति सिंह और रवि कुमार और कुश्ती में महाबली नाम से मशहूर सतपाल के साथ होंगे उनके शिष्य और दामाद सुशील कुमार. महिला कुश्ती में कुलदीप मलिक के साथ होंगी ओलम्पिक में पदक जीतने वाली साक्षी मलिक.In 2 days, India’s future sports stars will play like they never did before! Catch #KheloIndia School Games, Jan 31 onwards on Star Sports. pic.twitter.com/jY2EnshOuR
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 29, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं