सानिया मिर्जा और एलेना वेसनीना की जोड़ी ने लिजेल हूबर और लिसा रेमंड की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और एलेना वेसनीना की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में लिजेल हूबर और लिसा रेमंड की दूसरी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
भारत और रूस की छठी वरीय जोड़ी ने तीन घंटे और पांच मिनट चले मैराथन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी को 6-3, 5-7, 7-6 से हराया। सानिया अपने करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंची है।
यह भारतीय खिलाड़ी 2011 में वेसनीना के साथ ही विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची थीं, लेकिन इस जोड़ी को क्वेटा पेश्के और कैटरीन सरेबोटनिक की जोड़ी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
सानिया और वेसनीना की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए अब स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और वेरा ज्वोनारेवा की रूसी जोड़ी से भिड़ना है। एक अन्य सेमीफाइनल सारा इरानी और रोबर्टा विन्ची की 11वीं वरीय तथा आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हरादेका की सातवीं वरीय जोड़ी के बीच खेला जाएगा।
भारत और रूस की छठी वरीय जोड़ी ने तीन घंटे और पांच मिनट चले मैराथन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी को 6-3, 5-7, 7-6 से हराया। सानिया अपने करियर में दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में पहुंची है।
यह भारतीय खिलाड़ी 2011 में वेसनीना के साथ ही विम्बलडन सेमीफाइनल में पहुंची थीं, लेकिन इस जोड़ी को क्वेटा पेश्के और कैटरीन सरेबोटनिक की जोड़ी के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
सानिया और वेसनीना की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए अब स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा और वेरा ज्वोनारेवा की रूसी जोड़ी से भिड़ना है। एक अन्य सेमीफाइनल सारा इरानी और रोबर्टा विन्ची की 11वीं वरीय तथा आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हरादेका की सातवीं वरीय जोड़ी के बीच खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सानिया मिर्जा, एलेना वेसनीना, ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस, Sania Mirza, Elena Vesnina, Australian Open Tennis