विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

पुणे की निशानेबाजी रेंज की हालत से बेहद दुखी हैं हीना सिद्धू

पुणे की निशानेबाजी रेंज की हालत से बेहद दुखी हैं हीना सिद्धू
हीना सिद्धू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: विश्व कप फाइनल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ने पुणे में निशानेबाजी रेंज की स्थिति पर आज नाखुशी जताई.

पुणे के बालेवाड़ी शूटिंग रेंज में 13 से 26 दिसंबर के बीच 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. हीना ने कहा, मैं रेंज के बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हूं. किसी को भी वहां जाकर देखना चाहिए. हां रेज बहुत बुरी स्थिति में है, लेकिन मैं इस बारे में विस्तार नहीं बताना चाहती हूं.

यह 27 वर्षीय निशानेबाज भारत की पहली पिस्टल शूटर हैं, जो दुनिया में नंबर एक रहीं. हीना हालांकि इस साल रियो ओलिंपिक में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थीं.

पुणे की रेंज के बार में हीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, राष्ट्रीय चैंपियनशिप से पहले अभ्यास के लिए पुणे आई थी, लेकिन रेंज की स्थिति खराब है. आधी दर्जन से अधिक लेन काम नहीं कर रही हैं, बेहद दुखद.

हीना हाल में तब खबरों में आई थीं जब उन्होंने ईरान में सभी महिला खिलाड़ियों के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य किए जाने के कारण वहां होने वाली एशियाई एयरगन शूटिंग चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विश्व कप, हीना सिद्धू, पुणे, शूटर, पिस्टल शूटर, Indian Shooter, Heena Sidhu, Pune, Shooting Range
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com