हिना सिद्धू (फाइल फोटो)
- फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं, 14वें स्थान पर रहीं
- पूर्व नंबर वन शूटर हिना 380 प्वाइंट ही स्कोर कर सकीं
- रूस की वितेलिना क्वालिफाइंग राउंड में पहले नंबर पर रहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जेनेरो:
रियो ओलंपिक में रविवार के दिन भी भारत की निराशाजनक शुरुआत हुई. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक की दावेदार मानी जा रहीं हिना सिद्धू फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं. वे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 14वें स्थान पर रहीं. वर्ल्ड नंबर वन शूटर रह चुकीं हिना ने 380 प्वाइंट स्कोर किये जो कि फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिहाज से नाकाफी साबित हुए.
इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला.
इससे ओलिंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपूर्वी चंदेल और आयोनिका पाल भी अपने इवेंट में फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाई थीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
इस इवेंट के क्वालिफाइंग राउंड में वितेलिना बतसरश्किना ने 390 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया. रूस की ही इकेटेनिना कोरुशुनोव 387 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. ग्रीस की एना कोराकाकी ने भी इकेटेनिनाा के बराबर अंक स्कोर किऐ लेकिन बुल आई शॉट में कम नंबर हासिल करने के कारण उन्हें तीसरा स्थान मिला.
इससे ओलिंपिक की निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अपूर्वी चंदेल और आयोनिका पाल भी अपने इवेंट में फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाई थीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रियो ओलंपिक, रियो ओलंपिक 2016, हिना सिद्धू, 10 मीटर एयर पिस्टल, नाकाम, Rio Olympics, Rio Olympics 2016, Heena Sidhu, 10m Air Pistol, Fails