ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में राफेल नडाल ने रॉजर फेडरर को हरा दिया और फाइनल में प्रवेश किया। नडाल ने फेडरर को 3-1 से हराया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
स्पेन के राफेल नडाल अपने चिर प्रतिद्वंद्वी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को हराकर आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंच गए हैं। रविवार को रॉल लेवर एरेना में होने वाले फाइनल मुकाबले में नडाल से किसकी भिड़ंत होगी, इसका फैसला शुक्रवार को होगा जब ब्रिटेन के एंडी मरे और सर्बिया के नोवाक जोकोविक एक दूसरे से भिड़ेंगे।
नडाल ने फेडरर को गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में चार सेटों तक चले मुकाबले में हराया। इस तरह नडाल ने 2011 की नाकामी को धोते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। नडाल ने 2009 में फेडरर को हराकर यह खिताब जीता था। बीते वर्ष वह क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।
जहां तक जोकोविक की बात है तो वह मरे को हराकर फाइनल में जगह बनाने और नडाल के खिलाफ जीत हासिल करते हुए अपना खिताब बचाने को कृतसंकल्प दिख रहे हैं। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक ने 2011 में मरे को हराकर खिताब जीता था।
जोकोविक 2008 में भी यह खिताब जीत चुके हैं लेकिन मरे का ग्रैंड स्लैम में अभी खाता नहीं खुला है। वह बीते दो वर्षो से मेलबर्न पार्क में फाइनल में हारते आ रहे हैं। इसके अलावा वह 2008 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार चुके हैं। 2011 में मरे आस्ट्रेलियन ओपन को छोड़कर बाकी के तीन ग्रैंड स्लैम आयोजनों में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
शुक्रवार को पुरुष सेमीफाइनल के अलावा मिश्रित युगल सेमीफाइनल तथा महिला युगल फाइनल खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले पुरुष एकल सेमीफाइनल से पहले होंगे।
महिला युगल फाइनल में स्वेतलाना कुज्नेतसोवा और वेरा ज्वोनारेवा की रूसी जोड़ी का सामना इटली की सारा इरानी और रोबर्टा विंसी के साथ होगा जबकि मिश्रित युगल सेमीफाइनल में विंसी और इटली की डेनिएल ब्रासियाली तथा रूस की एलेना वेस्नीना और भारत के लिएंडर पेस के बीच सामना होगा।
नडाल ने फेडरर को गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में चार सेटों तक चले मुकाबले में हराया। इस तरह नडाल ने 2011 की नाकामी को धोते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। नडाल ने 2009 में फेडरर को हराकर यह खिताब जीता था। बीते वर्ष वह क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।
जहां तक जोकोविक की बात है तो वह मरे को हराकर फाइनल में जगह बनाने और नडाल के खिलाफ जीत हासिल करते हुए अपना खिताब बचाने को कृतसंकल्प दिख रहे हैं। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविक ने 2011 में मरे को हराकर खिताब जीता था।
जोकोविक 2008 में भी यह खिताब जीत चुके हैं लेकिन मरे का ग्रैंड स्लैम में अभी खाता नहीं खुला है। वह बीते दो वर्षो से मेलबर्न पार्क में फाइनल में हारते आ रहे हैं। इसके अलावा वह 2008 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में हार चुके हैं। 2011 में मरे आस्ट्रेलियन ओपन को छोड़कर बाकी के तीन ग्रैंड स्लैम आयोजनों में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।
शुक्रवार को पुरुष सेमीफाइनल के अलावा मिश्रित युगल सेमीफाइनल तथा महिला युगल फाइनल खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले पुरुष एकल सेमीफाइनल से पहले होंगे।
महिला युगल फाइनल में स्वेतलाना कुज्नेतसोवा और वेरा ज्वोनारेवा की रूसी जोड़ी का सामना इटली की सारा इरानी और रोबर्टा विंसी के साथ होगा जबकि मिश्रित युगल सेमीफाइनल में विंसी और इटली की डेनिएल ब्रासियाली तथा रूस की एलेना वेस्नीना और भारत के लिएंडर पेस के बीच सामना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Australian Open, Semi Final, Roger Fedrer, Rafael Nadal, ऑस्ट्रेलियन ओपन, सेमीफाइनल, रोजर फेडरर, राफेल नडाल