Coronavirus Death Toll: दुनियाभर में Covid-19 से मरने वालों की संख्या 10,030 हुई: जॉन हॉपकिंस

Coronavirus Update: कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या (Coronavirus Death Toll) बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई. जबकि कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 हो गई है. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है.

Coronavirus Death Toll: दुनियाभर में Covid-19 से मरने वालों की संख्या 10,030 हुई: जॉन हॉपकिंस

Coronavirus Deaths: कोरोनावायरस से इटली में 3 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं!

खास बातें

  • अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में सामने आई जानकारी
  • दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोनोवायरस से संक्रमित.
  • भारत में भी कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है.

Coronavirus Outbreak: कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या (Coronavirus Death Toll)  बढ़कर शुक्रवार को 10,030 हो गई. जबकि कन्फर्म मामलों की कुल संख्या 244,523 हो गई है. अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. अपडेट रिपोर्ट ने दर्शाया कि चीन के बाहर कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश इटली में इस बीमारी की वजह से 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोनावायरस भारत में (Coronavirus In India) भी तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोनावायरस के कंफर्म (Coronavirus Confirm Cases In India) मालों की संख्या 195 के पार हो गई है. वहीं भारत में कोरोनावायरस से मरने वालों (Dealth Toll In India) की संख्या 4 तक पहुंच गई है. अब तक 20 लोगों के ठीक होने की भी सूचना है.

कोरोनावायरस (Coronavirus) के 81,199 कन्फर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 41,035 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है. यूनिवर्सिटी ने अपनी अपडेट रिपोर्ट में बताया कि दुनियाभर में कुल 4,440 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं. चीन में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोई नया घरेलू कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने नहीं आया और दो महीनों में घातक बीमारी के कारण सबसे कम मौतें हुईं.

इटली और चीन के अलावा, अन्य बुरी तरह से प्रभावित देशों में ईरान (18,407), स्पेन (18,077), जर्मनी (15,320) और अमेरिका (14,250) हैं. कोरोना से बुरी तरह प्रभावित तीसरा देश ईरान है, जहां 1,284 लोगों की मौत हुई है.

इनपुट- आईएएएस

कैसे बचें? शरीर से बाहर कितने समय तक जिंदा रह सकता है वायरस, पाएं हर सवाल का जवाब

और खबरों के लिए क्लिक करें

ये 10 तरीके हैं डायबिटीज और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए जबरदस्त! जल्द मिलेगा फायदा

जैकलीन फर्नांडिस ने इस अंदाज में की एक्सरसाइज, वायरल हुई Video, तो लोगों ने कहा ये... जानें व्यायाम के फायदे

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Immunity: बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए असरदार हैं 4 टिप्स, बार-बार नहीं होंगे बीमार!



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)