Zara Hatke Zara Bachke BO Collection Day 9: 50 करोड़ के करीब पहुंची विक्की और सारा की 'जरा हटके जरा बचके', 9वें दिन कमाए इतने

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा हटके जरा बचके का 9वें दिन का कलेक्शन देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 9 फिल्म ने कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 9: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर जरा हटके जरा बचके का दूसरा वीकेंड होने वाला है. लेकिन फिल्म की लगातार प्रमोशन के साथ-साथ कमाई भी जारी है. वहीं 9वें दिन की कमाई के बाद फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार हो गया है, जिसे देखकर फैंस सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगे. आइए आपको बताते हैं अब तक जरा हटके जरा बचके ने कितनी कमाई कर ली है. 

सचनिक के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके ने नौंवे दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन 46.27 करोड़ हो गया है. जबकि फिल्म 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने से केवल 4 करोड़ दूर है, जो कि रविवार को पूरा होने के आसार है. हालांकि देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. 

कमाई की बात करें तो पहले दिन 5.49 करोड़, दूसरे दिन 7.50 करोड़, तीसरे दिन 9.9 करोड़, चौथे दिन 4.4 करोड, पांचवे दिन 3.87 करोड़, छठे दिन 3.51 करोड़, सातवें दिन 3.24 करोड़, आठवे दिन 3.42 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद कुल कमाई 40 करोड़ से ज्यादा हो गई थी. 

फिल्म की बात करें तो विक्की कौशल और सारा अली खान ने जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में जरा भी कसर नहीं छोड़ी है. वहीं 40 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है. हालांकि देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कितने दिन टिकी रहेगी. 

Advertisement

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की