Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 12: 10 दिन 50 करोड़, जरा हटके जरा बचके ने 12वें दिन की इतनी कमाई

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और सारा अली खान की जरा बचके जरा हटके ने पहले ही बजट की कमाई वसूल ली है. जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा 10 दिन में पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 12: फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 12: साल 2023 की शुरुआत में पठान के बाद बेहद कम फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर जादू चला पाई हैं. हालांकि कई बड़ी बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. लेकिन फैंस का दिल जीतने में नाकामयाब रहीं. वहीं विवादित फिल्म  द केरल स्टोरी और फास्ट एक्स ही अपना जलवा दिखा पाईं. लेकिन अब  हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर जरा हटके जरा बचके को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इसका अंदाजा 10 दिन में 50 करोड़ के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. जबकि 12वें दिन भी फिल्म की कमाई जारी है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिक के शुरुआती आंकड़ों की अनुसार, 12वें दिन फिल्म ने 2.60 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके बाद फिल्म की कुल कमाई 58.85 करोड़ हो गई है. वहीं फिल्म की बात करें तो जरा हटके जरा बचके का बजट केवल 40 करोड़ है. 

कमाई की बात करें तो पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग करते हुए जरा हटके जरा बचके ने 5.49 करोड़ की कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.2 करोड़ हो गया था. वहीं रविवार को यानी तीसरे दिन फिल्म ने 9.9 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद वीकडेज में फिल्म का आंकड़ा थोड़ा कम होता चला गया. चौथे दिन 4.14 करोड़, पांचवे दिन 3.87 करोड़, छठे दिन 3.51 करोड़, सातवें दिन 3.24, आठवें दिन 3.42 करोड़, नौंवे दिन 5.76 करोड़, दसवें दिन 7.02 करोड़, 11वें दिन 2.70 करोड़ की लगातार कमाई की है. 

Advertisement

बता दें, सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान, कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी जैसी फिल्में साल 2023 में रिलीज हुई हैं, लेकिन फैंस के दिल में ज्यादा दिन तक जगह नहीं बना पाई हैं. 

Advertisement

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE