जन्माष्टमी पर एक बार फिर शुरू होगी अक्षरा-अभिमन्यु की मीठी नोकझोंक, फैंस कहेंगे- #Abhira की जोड़ी को क्यों...

YRKKH Written Episode In Hindi: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु और अक्षरा की जोड़ी की नोकझोंक दिखने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये रिश्ता क्या कहलाता है में #Abhira की फिर दिखी नोंकझोंक
नई दिल्ली:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिनव की मौत के बाद एक बार फिर अभिमन्यु और अक्षरा की क्यूट नोंकझोंक फैंस को देखने को मिल रही है. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर दोनों की कैमेस्ट्री पहले की तरह मस्ती मजाक वाली नजर आने वाली है, जिसे देखकर फैंस कहेंगे कि क्यों #Abhira की जोड़ी को क्यों फिर से एक नहीं कर देते. हालांकि आने वाले एपिसोड में फैंस का यह सपना पूरा होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु का पूरा परिवार जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी के एक सेलिब्रेशन में जाएगा. जहां अक्षरा दही हांडी में हिस्सा लेते हुए अभिमन्यु से कॉम्पीटिशन करती हुई नजर आती है, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं. वहीं अभीरा को साथ देखने के लिए सोशल मीडिया फैंस उनका सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. 

अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी का स्टंट परफॉर्म करते हुए अक्षरा का पैर फिसलने वाला होगा, जिसके चलते अभिमन्यु परेशान हो जाएगा. दूसरी ओर अभीर अपनी दादी मंजिरी के साथ आग में फंस जाएगा, जिसके कारण अक्षरा और उसका परिवार हैरान रह जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Nepal Flood Disaster: नेपाल में आफत की बारिश, भूस्‍खलन-बाढ़ से 45 लोगों की मौत | Sawaal India Ka