यूट्यूब के नए सब्सक्राइबर्स का कुछ ऐसा है हाल, एक्ट्रेस ने शेयर किया फनी वीडियो तो लोग बोले- आखिरी वाला तो पर्सनल था

यूट्यूब के नए पंजाबी सब्सक्राइबर्स के लिए पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ने मजेदार और फनी वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुनंदा शर्मा ने शेयर किया फनी वीडियो
नई दिल्ली:

यूट्यूब पर आज के समय में गाने, फिल्में, न्यूज से लेकर व्लॉग्स की सुविधा मौजूद है. वहीं हर भाषा का कंटेंट इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली है. इसके चलते सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच पंजाबी एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ने मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यूट्यूब के नए कस्टमर्स के बारे में बताती हुई दिख रही हैं. क्लिप देखते ही फैंस की हंसी छूट गई है और वह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वीडियो के आखिरी में बोला गया सवाल तो उन्होंने पर्सनल कहा है. 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुनंदा शर्मा ने कैप्शन में लिखा, यूट्यूब के नए ग्राहक. यह रील कुलविंदर कौर से इंस्पायर्ड है. क्लिप की शुरूआत में एक्ट्रेस फोन पर पंजाबी में कहती हैं, गोभी के मंचूरियन बनाने का तरीका बताएं. फिर वह कहती हैं कब्ज से मुक्ति का तरीका बताएं पंजाबी में. 

इसी तरह वह आगे भी मजेदार सवाल को पंजाबी में पूछती हुई दिखती हैं. आखिर में वह फोन पर सवाल पूछती हैं कि शादी कराने के लिए मुंडों को पटाने के तरीके बताएं. पंजाबी में. इस फनी वीडियो को देखते ही लोगों ने भी फनी इमोजी की बहार कमेंट लगा दी है. 

एक यूजर ने लिखा, सुनंदा जी आप बहुत अमेजिंग पर्सनैलिटी हैं. मैं पाकिस्तान से हूं और आपसे बहुत इंस्पायर्ड हूं. अल्लाह आपको और इज्जत दे और ऐसे ही हंसते रहो हंसाते रहो. लेकिन पंजाबी में.. लव यू. दूसरे यूजर ने लिखा, सुनन्दा को कैसे पटाया जाए पंजाबी च... तीसरे यूजर ने लिखा, यूट्यूब सोच रहा होगा ओ बहन माफ कर. 

Featured Video Of The Day
Sambhal में 3 दिन में 2 मंदिर मिले, कैसे Yogi Government बनाने जा रही तीर्थ स्थल? | NDTV India