रैप की दुनिया के इस बादशाह का लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन देख रह जाएंगे शॉक्ड, फोटो देख फैन्स बोले- भाई की वापसी

रैप की दुनिया में इस सिंगर का जलवा रहा है. इस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर ने जब भी किसी को लॉन्च को किया तो उसने गायकी की दुनिया में जमकर धमाल मचाया. लेकिन लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन तो बहुत ही कमाल का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मशहूर रैपर का नया लुक कर देगा हैरान
नई दिल्ली:

रैप की दुनिया में इस सिंगर का जलवा रहा है. इस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर ने जब भी किसी को लॉन्च को किया तो उसने गायकी की दुनिया में जमकर धमाल मचाया. यही नहीं, इसके गाने युवाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रिय होते हैं. कुछ दिन से अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में रहे इस सिंगर ने नया धमाल मचा दिया है. सिंगर-रैपर ने अपनी लेटेस्ट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिनमें उनका ट्रांसफॉर्मेँशन हैरान कर देने वाला है. यह सिंगर-रैपर कोई और नहीं बल्कि हरदिलअजीज यो यो हनी सिंह हैं. हनी सिंह ने अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और इन पर फैन्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. 

इस फोटो को शेयर करते हुए यो यो हनी सिंह ने लिखा है, 'कुछ बड़ा शूट करने की तैयारी चल रहा है. इस अक्तूबर में. हनी 3.0...' इस तरह उन्होंने इशारा कर दिया है कि फैन्स दिलों को थाम कर रखें क्योंकि अक्तूबर में वह महाधमाल करने के लिए तैयार हैं. वैसे भी यो यो हनी सिंह के सॉन्ग फैन्स को खूब पसंद आते हैं. फिर उनके गाने की शूट भी काफी बड़े स्तर पर होती है. इस पोस्ट पर फैन्स लिख रहे हैं, 'भाई की वापसी.' तो एक फैन ने लिखा है, 'आग लावां कैलरीज नूं.' वहीं एक ने लिखा है, 'किंग ऑफ म्यूजिक यो यो हनी सिंह.'

VIDEO: ऋतिक रोशन जुहू में PVR के बाहर नजर आए

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi | गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- 'Pawan Singh को Lawrence Gang ने धमकी नहीं दी'