एड एजेंसी में काम, 300 करोड़ का मालिक, सपनों की रानी से शादी...शैतानी स्माइल वाला ये बच्चा आज देता है सबसे हिट फिल्में, पहचाना क्या?

इस बच्चे को पहचानिए जरा, फोटो में बिलकुल मस्त दिख रहा ये बच्चा बड़ा होकर एक फिल्म स्टार बना और इसे इसके सपनों की रानी सरीखी वाइफ भी मिली है. इस बच्चे को आप पहचान गए तो आप वाकई बॉलीवुड के उस्ताद कहलाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शैतानी मुस्कान लिए खड़ा ये बच्चा है बॉलीवुड सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सितारों के मिलियंस में फॉलोवर्स हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी अपने फेवरेट सितारे के पल-पल की अपडेट रखते हैं. लेकिन अगर उन्हीं पसंदीदा स्टार के बचपन की तस्वीर आपके सामने आ जाए तो उन्हें पहचानने में यकीनन आपका सिर चकरा जाएगा. आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे की तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जिसे पहचानने के लिए दिमाग पर खासा जोर डालना पड़ेगा. ये बच्चा बॉलीवुड एक्टिंग का धुरंधर होने के साथ-साथ सबसे अतरंगी स्टाइल कैरी करने वाला स्टार है.

बता दें, बॉलीवुड के इस सुपरस्टार ने अपने सपनों की रानी से शादी की है. इतने सारे हिंट के बाद तो यकीनन आपने पहचान लिया होगा. अगर नहीं तो लगाइए दिमाग और दोनों हाथ ऊपर करके खुशी जाहिर कर रहे इस बच्चे को पहचान कर बताइए. फोटो में दिख रहा ये क्यूट सा बच्चा रणवीर सिंह है. बैंड बाजा बारात, गोलियों की रामलीला, लुटेरा, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों से मशहूर हुए एक्टर रणवीर सिंह अपने बचपन की इस फोटो बहुत ही प्यारे लग रहे हैं.

रणवीर सिंह का नाम आते ही उनकी बेस्ट हॉफ यानी दीपिका पादुकोण भी जेहन में आ जाती है. रणवीर सिंह को फिल्म रामलीला करते-करते दीपिका से प्यार हुआ और दोनों के लव की हैप्पी एंडिंग शादी के रूप में हुई. रणवीर सिंह बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के साथ साथ अपने अतरंगी और फैशनेबल ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. फिल्मी सेट हो या फंक्शन रणवीर की ड्रेसेज सबसे अलग और कुछ हद तक अनोखी होती हैं. लेकिन इन सबके बावजूद रणवीर सिंह अपनी बिंदास अंदाज, एक्टिंग और एनर्जी से लोगों का दिल जीत लेते हैं.

Advertisement
Advertisement

रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी इस साल आने वाली फिल्म में सबसे पहला नाम है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का. इसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं. इसके अलावा बैजू बावरा भी उनके हाथ में हैं और डॉन 3 जैसी बड़ी फिल्म भी रणवीर सिंह की झोली में गिर चुकी है. इसके अलावा रणवीर सिंह रोहित शेट्टी कैंप की फिल्म गोलमाल 5 में भी दिखेंगे.

Advertisement

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP