शादी के 11 दिन बाद पति का निधन, फिर 3 शादी कर चुके एक्टर को बनाया पति, रेखा से ज्यादा दिलचस्प है इनकी लव स्टोरी...पहचाना क्या?

इस एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी की खुशियां सिर्फ 11 दिन ही बरकरार रह सकीं. क्या आप पहचान पाए इस एक्ट्रेस को, जिसे पहली ही फिल्म से लाइमलाइट मिली और तीन बार शादी कर चुके एक्टर से शादी का सुख मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो में दिख रही ये लड़की है टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

लव लाइफ और शादी से जुड़े किस्सों की बात आती है तो सबसे पहले नाम याद आता है रेखा का. जिनकी लाइफ में प्यार की कोई कमी नहीं रही. लेकिन कोई भी मोहब्बत मुकम्मल रिश्ते में न बदल सकी. उनके प्यार से लेकर शादियों तक की बातें पूरी तरह से रहस्यमयी रहीं. ऐसी ही जिंदगी एक और एक्ट्रेस की रही, जिन्होंने पहली शादी बहुत कम उम्र में की. शादीशुदा जिंदगी की खुशियां सिर्फ 11 दिन ही बरकरार रह सकीं. इसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में सब कुछ बदल गया. क्या आप जानते हैं कौन है वो एक्ट्रेस जिसे पहली ही फिल्म से लाइमलाइट मिली और तीन बार शादी कर चुके एक्टर से शादी का सुख मिला.

11 दिन में खत्म हुईं खुशियां

ये एक्ट्रेस हैं लीना चंदावरकर, जिनके करियर की शुरुआत हुई थी मॉडलिंग से. मॉडलिंग की दुनिया से निकलकर लीना चंदावरकर महज 18 साल की उम्र में बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में आ गईं. पहली ही फिल्म मन का मीत में उन्हें सुनील दत्त जैसे स्टार के साथ काम करने का मौका मिला. वो भी रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद फिल्मी सफर जारी रहा. 24 की उम्र में लीना चंदावरकर ने सिद्धार्थ बंडोडकर से लव मैरिज की. किस्मत का खेल देखिए शादी के 11 दिन बाद अपनी ही बंदूक साफ करते हुए सिद्धार्थ को गोली लगी और वो इलाज के दौरान चल बसे. इसके बाद ससुराल और मायके दोनों जगह से लीना चंदावरकर को प्यार नहीं मिला.

तीन बार शादी कर चुके एक्टर से शादी

लीना चंदावरकर ने एक साल जैसे तैसे गुजारा और 25 की उम्र में फिर से मूवीज में कमबैक किया. उनकी किस्मत अच्छी थी कि दूसरी बार भी उन्हें दर्शकों का उतना ही प्यार मिला. उन्होंने दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, संजीव कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया. इसी बीच उन्हें किशोर कुमार ने प्रपोज कर दिया, जो पहले ही तीन शादियां कर चुके थे. थोड़े समय बाद लीना चंदावरकर ने किशोर कुमार का प्रपोजल अपना लिया और शादी कर ली. हालांकि उनके इस फैसले से उनका परिवार खुश नहीं था, लेकिन आखिरकार किशोर कुमार ने उन्हें मना ही लिया.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में मारे गए 3 Khalistani Terrorists, कहां से रचा गया था प्लान और कैसे मिली थी इंटेल? | 5 Ki Baat