Sunjay Kapur First Wife: कौन हैं संजय कपूर की पहली पत्नी? जिन्होंने रणबीर कपूर को किया डेट, विराट कोहली से भी है कनेक्शन

Sunjay Kapur first wife: संजय कपूर की पहली पत्नी नंदिता महतानी फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने रणबीर कपूर को डेट किया है. जबकि उनकी सगाई कमांडो एक्टर से हो चुकी है. इतना ही नहीं विराट कोहली से भी उनका कनेक्शन है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sunjay Kapur First Wife: कौन हैं संजय कपूर की पहली पत्नी
नई दिल्ली:

मशहूर बिजनेसमैन और करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर से केवल कॉर्पोरेट जगत ही नहीं बल्कि फिल्मी दुनिया को भी झटका लगा है. संजय कपूर ने तीन शादियां की थीं और तीनों ही पत्नियां शोबिज से हैं. हालांकि संजय कपूर की एक शादी, जो चर्चा में रही वो थी करिश्मा कपूर से. लेकिन क्या आप जानते हैं कि संजय कपूर की पहली पत्नी फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी हैं, जिनसे 90 के दशक में उन्होंने शादी की थी. हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और वह अलग हो गए. 

दिल्ली की रहने वाली सोशलाइट नंदिता महतानी और संजय ने 1996 में शादी की थी. नंदिता एक बिजनेस फैमिली से आती हैं. उनके भाई भरत एक बिजनेसमैन हैं, जिनकी 2010 में हुई शादी में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय से लेकर करण जौहर और हर्ष गोयनका तक सभी शामिल हुए थे. उनकी बहन अनु की शादी अरबपति संजय हिंदुजा से हुई है. नंदिता और संजय कपूर की शादी 90 के दशक में सिर्फ़ चार साल चली थी. 2000 में उनका तलाक हो गया था.

Advertisement

मशहूर फैशन डिजाइनर नंदिता मुंबई में सोशलाइट के तौर पर जानी जाती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2000 के दशक में डिनो मोरिया को डेट किया था और उनके साथ प्लेग्राउंड नाम का एक फैशन ब्रांड चलाती हैं. वह करिश्मा के चचेरे भाई रणबीर कपूर के साथ भी कुछ समय के लिए डेट पर गई थीं.

Advertisement

द क्विंट को दिए 2017 के एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, "मैं बस इतना कह सकता हूं कि बड़े होने के दौरान मैं उनसे बहुत प्रभावित था. मुझे वह खूबसूरत, सरल और गर्मजोशी से भरी लगीं, बिल्कुल वैसी नहीं जैसी कि उन्हें सोशलाइट बताया जाता है. हम डिनर के लिए बाहर जाते थे, यह कोई गंभीर बात नहीं थी. मां जानती थीं कि मुझे उन पर क्रश है." 2017 में नंदिता ने कमांडो एक्टर विद्युत जामवाल से सगाई कर ली थी. दोनों ने ताजमहल में एक शानदार प्रपोजल की झलकियों के साथ इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को पब्लिक किया. हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए. वर्कफ्रंट की बात करें तो 2012 से नंदिता कई बॉलीवुड सेलेब्स की स्टाइलिस्ट रही. खासकर विराट कोहली की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune Rape Case: पुणे रेप कांड का आरोपी 48 घंटे के तलाशी अभियान के बाद गिरफ्तार | BREAKING NEWS