स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इस बात को एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं उनका क्रश बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा पर था. हालांकि उनकी शादी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से हुईं, जो उन्हें एक विज्ञापन के दौरान मिली थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, अनुष्का से पहले विराट ने एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा संग नामी-ग्रामी ब्रांड के लिए कई विज्ञापन किये थे. इसमें एक ऐसा विज्ञापन भी था, जो रिलीज होते ही बैन कर दिया गया था, हालांकि यह एड यूट्यूब पर आज भी मौजूद है. आइए जानते हैं क्या था ये विज्ञापन और इसे क्यों इसे बैन कर दिया गया था.
जेनेलिया और विराट एड (Virat Kohli and Genelia D'Souza Controversial Ad)
दरअसल, विराट-जेनेलिया का यह विज्ञापन एक बैग के लिए था. इस वीडियो में आप देखेंगे कि विराट-जेनेलिया एक प्लेन में हैं. विराट पायलट की भूमिका में हैं, तो जेनेलिया को फ्लाइट अटेंडेंट या कहे एयर होस्टेस के रोल में देखा जा रहा है. विराट पायलट की ड्रेस पहने अपने को-पायलट के साथ बैठे होते हैं और प्लेन उड़ा रहे होते हैं, जब उनका को-पायलट उठकर वॉशरूम चला जाता है, तो इतने में एयर होस्टेस बनीं जेनेलिया, कॉकपिट में बैठे विराट के पास आती हैं और इसके बाद दोनों के बीच रोमांस शुरू हो जाता है और फिर इस चक्कर में प्लेन में बैठे यात्री की जान खतरे में आ जाती है. पब्लिक हित को ध्यान में रखकर इस विज्ञापन को बैन कर दिया गया था.
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन (Virat Genelia Ad On a Plane)
इस विज्ञापन को एक रेडिट यूजर ने उस वक्त में शेयर किया है, जब बीती 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का पैसेंजर प्लेन क्रैश हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में तकरीबन 300 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, एक हवाई यात्री को छोड़कर सभी यात्री, पायलट और क्रू मेंबर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, जिस हॉस्पिटल रेजीडेंसी में यह प्लेन क्रैशन हुआ था, वहां भी ना जाने कितने डॉक्टर की जान चली गई. अब इस रेडिट पोस्ट पर लोग भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर एक ने लिखा है, 'सही किया इस विज्ञापन पर रोक लगा दी, नहीं तो बहुत कुछ बिगड़ जाता'. दूसरा लिखता है, 'पहले सड़क और ट्रेन हादसे होते थे, लेकिन अब तो प्लेन हादसे भी होने लगे'. तीसरे ने लिखा है, प्रशासन लापरवाह हो रहा है'.
जब विराट-जेनेलिया के इस विज्ञापन को रातों रात कर दिया गया था बैन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
क्या आपने देखा विराट कोहली और जेनेलिया डिसूजा का यह विवादित विज्ञापन, जो जनता की सुरक्षा के चलते बैन कर दिया गया था.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
विराट-जेनेलिया के इस ऐड पर रातोंरात लग गई थी बैन
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Verification: सीमांचल में Aadhar Card का सच सामने आया | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article