जब भरी पार्टी में ऋषि कपूर ने इस एक्ट्रेस पर उठा दिया था हाथ, पिता पर भी हो गए था गुस्सा तभी...

खबरों की मानें तो ऋषि कपूर स्वभाव से गुस्सैल थे. एक बार तो गुस्से में आकर उन्होंने एक एक्ट्रेस और उनके पिता पर हाथ भी उठा दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब भरी पार्टी में ऋषि कपूर ने इस एक्ट्रेस पर उठा दिया था हाथ, पिता पर भी हो गए था गुस्सा तभी...
ऋषि कपूर ने कभी इस एक्ट्रेस के साथ की थी मारपीट
नई दिल्ली:

ऋषि कपूर 70-80 के दशक के एक बेहद पॉपुलर एक्टर थे. उनके चॉकलेटी लुक की लड़कियां दीवानी थी और अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया था. हालांकि कहा जाता है कि ऋषि देखने में जितने मासूम लगते थे, अंदर से उतने शांत नहीं थे. खबरों की मानें तो ऋषि कपूर स्वभाव से गुस्सैल थे. एक बार तो गुस्से में आकर उन्होंने एक एक्ट्रेस और उनके पिता पर हाथ भी उठा दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी. आइए जानते हैं कि आखिर वो एक्ट्रेस कौन थीं और ऐसा क्या हुआ था कि ऋषि ने ऐसा किया.

मंदाकिनी और उनके पिता के साथ मारपीट

ऋषि कपूर ने फिल्म बॉबी से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म सफल रही और ऋषि बॉलीवुड में अपने पैर जमाने में कामयाब हुए. हालांकि कपूर परिवार के ये चिराग अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते थे. ऐसा कहा जाता है कि ऋषि कपूर शराब पीने के बाद कभी-कभी लोगों से मारपीट भी कर लिया करते थे. एक बार उन्होंने एक्ट्रेस मंदाकिनी और उनके पिता के साथ मारपीट कर ली थी.

ये थी वजह

ये बात तब की है जब फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली' रिलीज हुई और फिल्म ने शानदार बिजनेस किया. इसके बाद राज कपूर ने एक सक्सेस पार्टी रखी थी. जाहिर है इस पार्टी में बॉलीवुड के दूसरे सितारों के साथ ही मंदाकिनी भी पहुंची, साथ में उनके पिता भी थे. पार्टी के दौरान फिल्म हिना को लेकर चर्चा होने लगी, जिसके लिए राज कुमार मंदाकिनी को साइन करना चाहते थे. हालांकि बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था. ऐसे में मंदाकिनी के पिता को ऐसा लगा कि ऋषि के कहने पर ही उन्होंने मंदाकिनी को फिल्म से हटा दिया. बस इसी बात पर मंदाकिनी के पिता और ऋषि के बीच बहस हो गई और ऋषि कपूर ने उनके ऊपर हाथ उठा दिया. खबरों के मुताबिक जब मंदाकिनी ने उन्हें रोका तो ऋषि ने उनके साथ भी मारपीट की. हालांकि बाद में ऋषि ने माफी मांगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pak PM Shehbaz Sharif ने Actress Mawra Hocane को नजरों से ऐसे घूरा कि Video Viral हो गया!