रणबीर कपूर ने खोला था अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिलेशनशिप का सीक्रेट

पिछले कुछ टाइम से अनन्या और आदित्य की डेटिंग की अफवाह है. यह सब पिछले साल अनन्या के 'कॉफी विद करण 7' में आने के बाद शुरू हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रणबीर कपूर
नई दिल्ली:

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग अफवाहें काफी समय से चर्चा में हैं. शुक्रवार 27 अक्टूबर की रात दोनों डिनर डेट के लिए निकले और पैपराजी की नजरों में आ गए. अनन्या और आदित्य को एक रेस्त्रां में अपने कुछ दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. दोनों ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर के कपड़े पहने हुए देखा गया. अब अफवाहें तो कुछ समय से उड़ रही हैं...दोनों में से किसी ने कन्फर्म भी नहीं किया है लेकिन एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर इस रिश्ते का खुलासा करीब करीब कर ही चुके थे. रणबीर ने सीधे सीधे नाम नहीं लिया था लेकिन जो हिंट दी थी वो किसी सीधे जवाब से कम नहीं थी.

कॉमेडियन ऐश्वर्या मोहनराज के साथ अपने इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने ये 'जवानी है दीवानी' के अपने कोस्टार के बारे में खुलकर बात की थी. किसी भी नाम का खुलासा किए बिना 'तू झूठी मैं मक्कार' एक्टर ने चालाकी से कहा, "मुझे पता है कि वह (आदित्य) लेटर A से शुरू होने वाले नाम की एक लड़की को पसंद करता है."

शुक्रवार शाम के वीडियो ने शायद सभी को कन्फर्म कर दिया है कि दोनों डेट कर रहे हैं. वायरल क्लिप में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' स्टार को आदित्य का हाथ पकड़े हुए देखा गया और उसने अपना सिर भी आदित्य के कंधे पर रखा हुआ था. जब वे किसी से बात कर रहे थे तो दोनों स्माइल करते भी नजर आए.

Advertisement

वीडियो के ऑनलाइन शेयर होने के तुरंत बाद नेटिजन्स इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए. एक ने लिखा, "असल में आपके लिए बुरा लग रहा है. कोई प्राइवेसी नहीं. पैपराजी इन्हें अकेला क्यों नहीं छोड़ देते. सब कुछ पब्लिक ना कर दें." एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “हमेशा साथ रहना. मैं चाहती हूं कि हर लड़की को ऐसा चाहने वाला मिले."

Advertisement

पिछले कुछ टाइम से अनन्या और आदित्य की डेटिंग की अफवाह है. यह सब पिछले साल अनन्या के 'कॉफी विद करण 7' में आने के बाद शुरू हुआ. एक्ट्रेस अपने रिश्तों के बारे में बात कर रही थी तब करन जौहर ने इशारा दिया कि वह और आदित्य एक साथ हो सकते हैं. इस साल की शुरुआत में अनन्या और आदित्य ने यूरोप में एक रोमांटिक वेकेशन इंजॉय की. इससे पहले अनन्या और आदित्य मैड्रिड में आर्कटिक मंकीज कॉन्सर्ट में एक साथ नजर आए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी