शाहरुख खान से नहीं होती प्रियंका चोपड़ा की बातचीत, जब किंग खान से झगड़े पर देसी गर्ल ने तोड़ी थी चुप्पी, बताई थी वजह

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'डॉन', 'डॉन 2' और 'बिल्लू' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख से बात नहीं करतीं प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 'डॉन', 'डॉन 2' और 'बिल्लू' जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि दोनों के बीच अफेयर था, जिससे शाहरुख की शादीशुदा जिंदगी पर असर पड़ा. हालांकि, बाद में इन दोनों ने आपसी रिश्ते में दूरी बना ली, और फिर कभी एक साथ काम नहीं किया. अब 'डॉन 3' बन रही है, लेकिन इस फिल्म में न तो शाहरुख खान हैं और न ही प्रियंका चोपड़ा. प्रियंका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अब वह शाहरुख से बात नहीं करतीं और उनकी आपस में नहीं बनती.

शाहरुख खान से अब बात नहीं करतीं प्रियंका

एक बार प्रियंका 'आप की अदालत' में आईं थीं, जहां दर्शकों ने शाहरुख का नाम लिया और प्रियंका शरमा गईं. एक दर्शक ने शाहरुख का नाम लेते हुए उनके प्रति प्रियंका के एक्सप्रेशन को देखने की इच्छा जताई. प्रियंका ने हंसते हुए कहा, "ओह गॉड, प्लीज बंद करो." जब होस्ट रजत शर्मा ने पूछा कि शाहरुख से क्या समस्या है, तो प्रियंका ने कहा, "वो भी उस लिस्ट में हैं, जिनसे मैं बात नहीं करती." 

शाहरुख ने दी मिमिक्री की परमिशन

प्रियंका ने यह भी बताया कि शाहरुख की मिमिक्री वह उनकी परमिशन से करती हैं. उन्होंने कहा था, "मैंने शाहरुख से पूछ लिया था कि क्या मैं यह कर सकती हूं, और उन्होंने कहा था कि हां, हां, तुम्हें तो सात खून माफ". शाहरुख और प्रियंका के अफेयर की खबरें सालों तक चर्चा में रही, लेकिन 2013 में प्रियंका ने इन अफवाहों पर तंज कसा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: Godhra, Pakistan, Russia Ukraine War...पीएम मोदी ने हर मुद्दे पर की खुलकर बात