वायरल हुआ जया बच्चन का ये वीडियो, खुद बताई थी ऐश्वर्या को पसंद करने की वजह, बोलीं- वो बस खड़ी रहती है और सुनती है...

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में परेशानी और तलाक की अफवाहों के बीच यह पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें जया का ऐश्वर्या के लिए प्यार देखते ही बन रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब ऐश्वर्या की जया बच्चन ने की थी जमकर तारीफ
नई दिल्ली:

अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की प्रशंसा करती नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने अपनी बहू की खूबियों पर बात की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पुराना है, जो कि फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर के लोकप्रिय चैट शो ‘कॉफी विद करण' का है. वायरल क्लिप में दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अपनी बहू ऐश्वर्या की जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं.

ऐश्वर्या के बारे में गर्मजोशी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह आसानी से बच्चन परिवार का हिस्सा बन गईं, उन्होंने बहू की शालीनता, शिष्टता और गरिमामयी व्यवहार की भी प्रशंसा की. जया ने कहा, "वह प्यारी हैं और मैं उनसे प्यार करती हूं. वह खुद एक बड़ी स्टार हैं. उन्होंने खुद को बहुत अच्छी तरह से हमारे परिवार में फिट कर लिया है. वह एक मजबूत महिला हैं और उनमें गरिमा है. जब हम सब साथ होते हैं तो मैंने उन्हें कभी भी आगे बढ़कर अपनी बात रखते हुए नहीं देखा- मुझे उनकी ये खूबी पसंद है".

उन्होंने आगे कहा, "वह चुपचाप पीछे खड़ी रहती हैं, सुनती हैं और सब कुछ समझ लेती हैं". अभिनेत्री ने बहू ऐश्वर्या के प्रति अमिताभ बच्चन के स्नेह पर भी बात की थी और कहा था, "अमित जी जैसे ही उन्हें देखते हैं, वह वैसे ही खुश हो जाते हैं जैसे वह श्वेता को देखकर होते हैं. ऐसा लगता है कि वह श्वेता को घर आते हुए देख रहे हैं. उनकी आंखें चमक उठती हैं. हम श्वेता के खालीपन को भर नहीं पाए (शादी के बाद) मगर ऐश्वर्या उस खालीपन को भरती हैं".

Advertisement

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में परेशानी और तलाक की अफवाहों के बीच यह पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें जया का ऐश्वर्या के लिए प्यार देखते ही बन रहा है. बच्चन परिवार के लिए ये समय थोड़ा मुश्किल भरा है. अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच तलाक की अफवाहों के बीच ‘दसवीं' अभिनेत्री निमरत कौर के साथ अभिषेक के डेटिंग की खबरें भी जोरों पर हैं. वहीं, इस बार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या का उन्हें बधाई न देना भी परिवार के बीच पड़े दरार और तनाव को दिखाता है. यही नहीं कई इवेंट्स में भी ऐश्वर्या परिवार से दूर नजर आईं, जो कि उनके और परिवार के बीच आई दूरी को दर्शाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Gaza Ceasefire: खान यूनिस में इजरायली हमला, चार की मौत
Topics mentioned in this article