जब अमृता सिंह ने सिमी ग्रेवाल के शो में गाया था 'तुम आ गए हो नूर आ गया है', सैफ अली खान ने वाइफ पर खूब लुटाया था प्यार

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी ज्यादा नहीं चल पाई मगर पहले जब दोनों साथ में नजर आते थे तो बहुत ही ज्यादा प्यारे लगते थे. अमृता ने एक बार सैफ के लिए गाना भी गाया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जब अमृता सिंह ने गाया था तुम आ गए हो नूर आ गया है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर बात होती रहती है. अमृता सिंह और सैफ अली खान साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. सैफ और अमृता की शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. सैफ और अमृता एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में गए थे. जहां पर अमृता सिंह ने सैफ अली खान के लिए एक गाना गाया था. जिसे सुनने के बाद सैफ अली खान ने उन्हें सबके सामने किस कर लिया था. उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

सैफ ने अमृता को किया था किस

I found this wholesome video of Amrita Singh singing for Saif Ali Khan on Simi Garewal's show. NGL, she sang really well.
byu/Hrithik_Ki_Patni inBollyBlindsNGossip


वीडियो में अमृता सिंह 1975 की फिल्म 'आंधी' से 'तुम आ गए हो नूर आ गया है गाती नजर आ रही हैं. अमृता बहुत ही अच्छा गाना गा रही हैं. उनका गाना सुनते हुए सैफ वाह-वाह करते हैं. अमृता का गाना सुनकर सैफ प्यार से उनके गालों पर किस करते हैं. इस वीडियो में अमृता येलोी सूट पहने नजर आ रही हैं वहीं सैफ ने फॉर्मल सूट पहना हुआ है.

Advertisement

फैंस ने किए कमेंट
अमृता सिंह के इस गाने वाले वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- किसी से इतना प्यार करना कि वह अजनबी बन जाए, इस दुनिया में सबसे कठिन भावनाओं में से एक है. एक ने लिखा- मुझे बहुत अच्छा लगा कि इस क्लिप में सैफ उनके साथ कितने जीवंत हैं. एक ने लिखा- ये साथ में कितने प्यारे लगते थे.

Advertisement

बता दें अमृता सिंह और सैफ अली खान 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये कपल 2004 में अलग हो गया था. अमृता और सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. अमृता ने जहां अपने दोनों बच्चों की अकेले परवरिश की वहीं सैफ करीना कपूर के साथ दूसरी शादी कर चुके हैं और उनके भी दो बेटे हैं.शादी के बंधन में बंधे थे. सैफ और अमृता की शादी की फोटोज खूब वायरल हुई थीं. सैफ और अमृता एक बार सिमी ग्रेवाल के शो में गए थे. जहां पर अमृता सिंह ने सैफ अली खान के लिए एक गाना गाया था. जिसे सुनने के बाद सैफ अली खान ने उन्हें सबके सामने किस कर लिया था. उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement

सैफ ने अमृता को किया था किस
वीडियो में अमृता सिंह 975 की फिल्म 'आंधी' से 'तुम आ गए हो नूर आ गया है गाती नजर आ रही हैं. अमृता बहुत ही अच्छा गाना गा रही हैं. उनका गाना सुनते हुए सैफ वाह-वाह करते हैं. अमृता का गाना सुनकर सैफ प्यार से उनके गालों पर किस करते हैं. इस वीडियो में अमृता येलोी सूट पहने नजर आ रही हैं वहीं सैफ ने फॉर्मल सूट पहना हुआ है.

Advertisement

फैंस ने किए कमेंट
अमृता सिंह के इस गाने वाले वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- किसी से इतना प्यार करना कि वह अजनबी बन जाए, इस दुनिया में सबसे कठिन भावनाओं में से एक है. एक ने लिखा-मुझे बहुत अच्छा लगा कि इस क्लिप में सैफ उनके साथ कितने जीवंत हैं. एक ने लिखा- ये साथ में कितने प्यारे लगते थे.

बता दें अमृता सिंह और सैफ अली खान 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये कपल 2004 में अलग हो गया था. अमृता और सैफ के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. अमृता ने जहां अपने दोनों बच्चों की अकेले परवरिश की वहीं सैफ करीना कपूर के साथ दूसरी शादी कर चुके हैं और उनके भी दो बेटे हैं.

Featured Video Of The Day
AI द्वारा कला शैलियों की नकल क्या कलाकारों से अन्याय नहीं? Studio Ghibli | NDTV Explainer